उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद विभाग ने शुक्रवार 11 अगस्त को देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नया आदेश जारी किया था, जिसका पालन प्रदेश के सभी मदरसों को करना अनिवार्य बताया गया था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसों में हुए आयोजन का वीडियो फुटेज सरकार को भेजने का निर्देश भी दिया गया था. अब इसको लेकर सरकार सख्त हो गई है.

योगी सरकार का सख्त रवैया:

  • सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद अब यूपी में सभी मदरसों के वीडियो मंगाए जा रहे हैं.
  • 15 अगस्त के सभी वीडियो मंगाए जा रहे हैं.
  • आदेशानुसार, 15 अगस्त पर राष्ट्रगान गाना आवश्यक था
  • यूपी के सभी मदरसों ने वीडियो भेजना शुरू किया है.
  • योगी सरकार ने कार्यक्रम के वीडियोग्राफी के निर्देश दिए थे
  • वहीँ योगी सरकार मदरसों को लेकर सख्त रवैया भी अपनाने जा रही है.
  • वहीँ सरकार वीडियोग्राफी न जमा करने वालों की फंडिंग भी रोकी जा सकती है.
  • सरकार का सख्त निर्देश था कि वीडियोग्राफ़ी के बाद फुटेज सरकार को भेजनी है.

मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की होगी वीडियोग्राफी होती है(independence day instruction):

  • उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को नया आदेश जारी किया था।.
  • यह आदेश प्रदेश के सभी मदरसों के लिए जारी किया गया था.
  • जिसके तहत सभी मदरसों को इस आदेश का पालन करना अनिवार्य होगा.
  • इस नए आदेश के मुताबिक, सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
  • इसके साथ ही सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की वीडियोग्राफी होनी थी.

झंडारोहण, राष्ट्रगान से होगी कार्यक्रम की शुरुआत(independence day instruction):

  • उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी है।
  • इस आदेश के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान से शुरू की जाएगी।
  • इसके साथ ही कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
  • कार्यक्रम में मदरसे के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत करेंगे।
  • विभाग की ओर से जारी आदेश में कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें