Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मदहे सहाबा का जुलूस : जमीन से आसमान तक रहा पुलिस का सख्त पहरा

राजधानी के पुराने लखनऊ में 12 रबी-उल-अव्वल पर 21 नवंबर को जुलूस-ए-मदहे सहाबा (रजि.) और जुलूस-ए-मोहम्मदी कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। जुलूस-ए-मदहे सहाबा झंडे वाला पार्क से सुबह 9 बजे परचम कुशाई के बाद रवाना हुआ, जो ऐशबाग ईदगाह में खत्म हुआ। वहीं जुलूस-ए-मोहम्मदी दरगाह शाहमीना शाह से दोपहर 12 बजे निकाला गया हो ज्योतिबा फूले पार्क में जश्न में तब्दील हुआ। इस दौरान नबी सलाम अलैहा का…या रसूल सलाम अलैहा के नारे फिजाओं में गूंज उठे। जुलूस के बाद जोहर की नमाज दारुल उलूम फरंगी महल ईदगाह ऐशबाग की मस्जिद में दोपहर दो बजे अदा की गई। जुलूस के ईदगाह पहुंचने पर जलसा ‘सीरतुन्नबी व सीरत सहाबा और तहफ्फुज शरीअत’ हुआ, जिसे उलमा-ए-क्राम व दानिशवराने मिल्लत ने खिताब किया।

अपनी पूरी शानोशौकत से हजरत मुहम्मद साहब की आमद पर बुधवार को मदहे सहाबा का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शहर की 200 अंजुमन अपने-अपने परचम के साथ नात और मनकबत पढ़ती चल रही थी, तो जायरीन नबी-ए-करीम की शान में ‘या नबी सलाम अलैका, या रसूल सलाम अलैका’ पढ़ते जुलूस के संग-संग चल रहे थे। सुबह 9 बजे अमीनाबाद झंडेवाला पार्क में परचम कुशाई की रस्म अदा के बाद मजलिस तहफ्फजे नामूसे सहाबा के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल अलीम फारुखी परचम ने जुलूस की रस्म अदा कराइ। सरायमाली खां की अंजुमन फातहे बैतुलमुकद्दस ने तराना-ए-परचम पेश किया। अमीनाबाद झंडेवाला पार्क में अंजुमन के पहुंचने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू हो गया था। जुलूस अमीनाबाद से मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास, टूढियागंज, बाजार खाना से हैदरगंज होता हुआ ऐशबाग ईदगाह पहुंचा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जमीन से आसमान तक सख्त पहरा[/penci_blockquote]
बारावफात के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी लोगों पर नजर रखी जा रही थी। इसके लिए ड्रोन कैमरे की व्यवस्था के साथ आस-पास की गलियों और छतों का एरियल व्यू दे रहे था। जुलूस के दौरान शहर में जमीन से लेकर आसमान तक सख्त पहरा रहा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हर गतिविधि की हुई वीडियो रिकॉर्डिंग[/penci_blockquote]
जुलूस के सम्पूर्ण मार्ग में पड़ने वाले अतिसंवेदनशील स्थलों के आस-पास स्थित ऊंची-ऊंची इमारतों पर सशस्त्र, टीयर गैस, रबर बुलेट व ड्रैगन लाइट के साथ ड्यूटी लगाई गयी थी। इमारतों के छत से निगरानी रखने वाली पुलिस की टीम बाइनाकुलर (दूरबीन) और वीडियो कैमरे से लैस थी। मार्ग के अतिसंवदेनशील बिन्दुओं पर थाना व चौकी प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जुलूस में हर गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। जुलूस के सकुशल संपन्न होने से प्रशासनिक अधिकारी काफी खुश दिखे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]150 जगह छतों पर असलहों और दूरबीन से लैस तैनात थे पुलिसकर्मी[/penci_blockquote]
फोर्स में 20 एएसपी, 50 सीओ, 80 एसओ, इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर, 2500 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी आरएएफ की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही साथ मोबाइल वैन भी जुलूस में मुस्तैद थी। जूलूस के दौरान 30 विशेष वाहन (चार पहिया) और 63 बाइकों पर दंगा निरोधी उपकरणों से लैस पुलिस बल लगातार गस्त कर रहा था। इसके अतिरिक्त घुड़सवार पुलिस फायर सर्विस व वज्र वाहन आदि लगाये गये थे। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक जुलूस मार्ग पर 150 जगह छतों पर असलहों और दूरबीन से लैस पुलिसकर्मी तैनात थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जुलूस में शामिल अंजुमनो को एसएसपी ने किया सम्मानित[/penci_blockquote]
बारावफात पर निकलने वाले जुलूस के अवसर पर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी मय फोर्स के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं कमान संभाले हुए थे। जुलूस शांति पूर्वक निकाला गया। बारावफात के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए जुलूस में शामिल अंजुमनो को एसएसपी लखनऊ ने तोहफे देकर सम्मानित किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

प्राइवेट बस में महिला यात्री से 15000 नगदी समेत लाखों की चोरी

Short News
6 years ago

साइबर गैंग ने बैंक अकाउंट नम्बर हैक कर उड़ाई लाखों की रकम। चन्दौसी तहसील के बनिया खेड़ा ब्लाक के 11 लाभार्थियों के 7 लाख उड़ाए। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विभाग समेत प्रसासन मामले को दबाने में जुटा। प्रदेश के अन्य जिलों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खाते हैक कर धनराशि हड़पने की जानकारी आ रही सामने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

विद्यांत में रक्तदान शिविर लगाकर नेताजी को किया याद

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version