बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर मंगलवार 28 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत निर्देशक मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री ऑफिस एनेक्सी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी, इस दौरान चर्चा में मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी में फिल्म को बढ़ावा देने के मुद्दे पर बात की, सूत्रों की मानें तो, मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी पर एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की।
पद्मावती को टक्कर देने वाली फिल्म बनायेंगे मधुर भंडारकर:
- बॉलीवुड निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
- यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली थी।
- मीडिया सूत्रों की मानें तो, मुलाकात के दौरान मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी पर एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने की बात कही।
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मधुर भंडारकर विवादित फिल्म पद्मावती की तर्ज पर एक ऐतिहासिक फिल्म बनायेंगे, जिसकी पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश पर आधारित होगी।
- इसके साथ ही मुलाकात में उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ाने पर जोर देने की भी चर्चा हुई।
- साथ ही साथ यूपी के इतिहास पर भी एक फिल्म बनाने की भी बात कही गयी, जिसकी तर्ज पद्मावती है, साथ ही इसमें सही इतिहास को दिखाया जायेगा।
- मुलाकात के दौरान मधुर भंडारकर ने यूपी की लोकेशन की तारीफ भी की।
यूपी में फिल्म सिटी बनाने पर जोर:
- मधुर भंडारकर ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की भी चर्चा की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, फिल्म सिटी का सपना हर व्यक्ति का है।
- मुख्यमंत्री योगी ने मधुर भंडारकर को फिल्म सिटी को लेकर आश्वस्त किया।
- यूपी फिल्म सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है।