Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिर्फ नाम और रंग बदलना है योगी सरकार का काम: अखिलेश यादव

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए हमला किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों देश के चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं जहाँ पर वे भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेने के साथ ही कांग्रेस पर भी ज़ुबानी तीर छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमकर हमला किया है।

सिर्फ नाम और रंग बदलती है सरकार :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार के पास सिर्फ नाम और रंग बदलने का काम है, इसके अलावा कुछ भी नहीं है। यहाँ पर अखिलेश यादव ने खजुराहो, सीधी, पवई सहित अन्य स्थानों का दौरा किया। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का काम सिर्फ नाम और रंग बदलना रह गया है, उन्होंने शौचालयों तक को भगवा रंग में रंगवा दिया तो बाद में उसे बदलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि भगवान के नाम वाले स्थान का नाम बदल दिया। लखनऊ के स्टेडियम का नाम बदल दिया, इसका पहले नाम इकाना (विष्णु) स्टेडियम था। उसका नाम अटलजी के नाम पर रखा लेकिन जब विरोध हुआ तो फिर इकाना जोड़ दिया गया। यह योगी सरकार की कार्यशैली का नमूना है।

बटेश्वर में क्यों नहीं बना स्टेडियम :

अखिलेश यादव ने कहा कि अटलजी का बटेश्वर में जन्म हुआ, वहां उनके नाम का स्टेडियम क्यों नहीं बनाया गया। समाजवादियों ने जो स्टेडियम बनाया, उसका नाम बदल दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में पहली ऐसी सरकार है जो काम नहीं करती, सिर्फ नाम बदलने में लगी है। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों का पहले शिलान्यास हो चुका था, उसका दोबारा कर दिया। जिन चीजों का उद्घाटन हो चुका था, उसका फिर से उद्घाटन कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

लखीमपुर-जिले में फिर बाघ का खौफ

kumar Rahul
7 years ago

कानपुर : जनपद में चोरों के हौसले बुलंद

UP ORG DESK
6 years ago

चोरों ने दिन दहाड़े मोबाइल शॉप से मोबाइल से चोरी होने का मामला, ग्राहक बनकर पंहुचे चोरों ने पलक झपकते मोबाइल शॉप से किये तीन मोबाइल चोरी, दुकानदार के दुकान से बाहर जाते ही चोरों ने की तीन मोबाइलों पर अपना हाथ साफ, दुकानदार ने 100 डायल पुलिस को दुकान से मोबाइल चोरी होने की दी सुचना पाकर पंहुची पुलिस मामले की जाँच में जुटी, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बागला मार्ग स्थित जैन मोबाइल शॉप का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version