Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

MP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन पर अभी नहीं लिया फैसला- अखिलेश

madhya pradesh assembly election

madhya pradesh assembly election

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी अब यूपी से बाहर निकल कर भाजपा शासित राज्यों में अपनी पकड़ बनाने पर लगी हुई है। इसकी कमान खुद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने  हाथों में ली है। इसके लिए सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपना मध्य प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश दौरे में अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और जनता को सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच महागठबंधन होने की खबरें आ रही है जिन पर अखिलेश यादव ने खुलकर बात की है।

गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव :

कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर येदियुरप्पा सरकार को गिराने के बाद अब कांग्रेस की नजर मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिक गई है। बीजेपी को कर्नाटक में रोकने के बाद कांग्रेस को यकीन होने लगा है कि मिलकर मोदी लहर से लड़ा जा सकता है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि साल के आखिरी में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ अभी तक कोई गठबंधन नहीं हुआ है। अखिलेश यादव ने मीडिया वार्ता में कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि उन्होंने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया है।

 

ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह को 14 करोड़ का बंगला ‘गिफ्ट’ करेंगे सपा सांसद संजय सेठ

 

बीजेपी पर बोला हमला :

कर्नाटक में चल रही सियासी नाटक पर अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने देश के लोकतंत्र को बचाने का काम किया है। बीजेपी के लोग तो सौ-सौ करोड़ रुपये में विधायक खरीदने में जुटे हुए थे। अखिलेश यादव ने कहा कि भगवा पार्टी ने देश में जहां कहीं भी इस तरह से सरकार बनाई है, तो उसे ईमानदारी दिखाते हुए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए व खुद को असली राष्ट्र भक्त साबित करने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश की जनता खुश नहीं है।

 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में बीजेपी सरकार के गिरने पर अखिलेश ने बोला केंद्र सरकार पर हमला

Related posts

शिवसेना जिला प्रमुख के ध्वजारोहण कार्यक्रम में हुई फायरिंग!

Mohammad Zahid
7 years ago

बुजुर्ग चौपाल के जरिये यूपी 100 ने पढ़ाया जागरूकता का पाठ

Sudhir Kumar
6 years ago

बाबर के राम मंदिर के जीर्णोद्धार कराने के आदेश का दावा, बाबर से जुड़े दस्तावेज मिलने का दावा, 935 हिजरी का है फारसी में पत्र, आनरेरी लाइफ मजिस्ट्रेट के पौत्र का दावा, रजिस्ट्रार जनरल सुप्रीम कोर्ट को भेजा दस्तावेज, अनुप श्रीवास्तव हैं आनरेरी लाइफ मजिस्ट्रेट के पौत्र।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version