राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने पांच ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो हाइवे किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर चोरियां करते थे। इन चोरों के पास से लाखों का चोरी का माल समेत तीन बाइक और एक नाजायज असलहा भी बरामद किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह चोर मेरठ जिले से आये थे।
पुलिस के मुताबिक यह है घटनाक्रम
- इंस्पेक्टर मड़ियांव नागेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे से ग्यारह बजे तक क्षेत्र के बिठौली चौराहा और आईआईएम रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।
- अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक नौशाद अहमद व उपनिरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार कर रहे थे और टीम संग चेकिंग में लगे हुए थे।
- तभी तीन मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर आईआईएम रोड से सीतापुर रोड की तरफ जा रहे थे की आईआईएम तिराहा और बिठौली के बीच उन्हें रोक लिया गया।
- उन पांचों को सामान सहित थाने लाया गया और पूछताछ की गई।
- सख्त पूछताछ में पांचों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे हाइवे पर खड़े ट्रकों से चोरियां करते है।
- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफजाल निवासी मेरठ, सरताज निवासी मेरठ, मो साजिद निवासी मेरठ,
- आविद अब्बासी निवासी मेरठ और मो इस्लाम निवासी मेरठ के रूप में हुई है।
- इन चोरों के पास से एक लाख कीमत की दवाइयां, 75 हजार कीमत के लेडीज सूट,
- 15 हजार कीमत की बिंदियां समेत तीन मोटरसाइकिल और एक अदद 315 बोर तमंचा भी बरामद हुआ है।