कई बार परीक्षा तारीख बदलने के बाद आखिरकार प्रदेश में सोमवार से उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी। प्रदेश के 755 परीक्षा केन्द्रों में दिन में दो पालियों में परीक्षाएं होंगी, जिसमें लगभग 4.25 लाख अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की सम्भावना है। पहली बार मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसे की जगह माध्यमिक स्कूलों में होंगीं।
- कोर्ट में दायर एक याचिका की सुनवाई की वजह से परीक्षा की तारीख में तीन बार बदलाव किया जा चुका है।
- उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मौलवी, आलिम, फाजिल, कामिल और मुंशी की परीक्षाएं 11 से 26 अप्रैल के बीच होंगी।
- परीक्षा में दो दिन बचे होने के कारण शनिवार को देर शाम तक जवाहर भवन स्थित बोर्ड कार्यालय खुला रहा।
- बोर्ड के रजिस्ट्रार मुहम्मद तारिक ने बताया कि अब परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा।
- सोमवार से दो पालियों में परीक्षाएं शुरू होंगी।
- पहली पाली 8 से 11 बजे और दूसरी पाली 2 से 5 बजे के बीच होगी।
- परीक्षा की स्कीम को पहले ही वेबसाइट पर डाला जा चुका है।
- सभी सेंटरों में कॉपी पहुँच चुकीं हैं और प्रश्नपत्र भी भेजे जा रहे हैं।
आखिरकार लम्बे इन्तजार के बाद प्रदेश में सोमवार से मदरसा परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी, हालांकि अभी भी कई जिलों में प्रश्नपत्र नहीं भेजे जा सके। शनिवार को सिर्फ लगभग 40 जिलों में ही प्रश्नपत्र भेजे गए। रजिस्ट्रार ने दावा किया है कि रविवार रात तक सभी जगह प्रश्नपत्र पहुंचा दिए जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें