सीएम अखिलेश यादव बाहुबली नेता अतीक अहमद का टिकट काटने के विचार में थे, लेकिन उनके पिता और पार्टी मुखिया मुलायम सिंह ने अतीक के सिर पर अपना हाथ रख दिया है। मुलायम सिंह ने खुद अतीक अहमद से चुनाव लड़ने की बात कही है। जिसके बाद अतीक की ठसक और भी बढ़ गई है।
मुलाकात का बड़ा फायदा :
- मंगलवार को अतीक खुद मुलायम सिंह से उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।
- इस बैठक में अतीक के साथ शिवपाल यादव भी शामिल हुए।
- कई घंटे चली बैठक के बाद अतीक सपा प्रमुख के आवास से निकलें।
- अतीक ने कहा, नेता जी ने उन पर पूरा भरोसा जताया है।
- नेता जी ने मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
- इसके साथ ही अतीक अहमद का कानपुर कैंट प्रत्याशी के तौर पर रास्ता साफ हो गया।
- जानकारी के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह प्रत्याशी की लिस्ट सौंपी थी।
- इस लिस्ट में अतीक अहमद का नाम नहीं था।
नेता जी ने बढ़ा दी अतीक की हनक :
- मुलायम सिंह के आवास से निकलने के बाद अतीक ने मीडिया से बात की।
- इस दौरान सवाल उठा कि उनका नाम तो सीएम ने अपनी लिस्ट से काट दिया था।
- इस पर बाहुबली अतीक भड़क गए।
- उन्होंने तेवर दिखाते हुए कहा, ‘कहां है वो लिस्ट मुझे दिखाओ’, ‘कैसे पता चला कि मेरा नाम नहीं था’।
- बाहुबली ने पूरी ठसक के साथ बोला कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
- लिस्ट केवल नेता जी के पास ही गई है।
- किसी को पता नहीं उसमे क्या था।
मेरी ही जीत होगी :
- नेता जी का साथ मिलते ही अतीक के तेवर चढ़ गए है।
- अतीक ने दावा किया कि वह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।
- अतीक ने सीएम अखिलेश के संबंध में कहा कि वह विकास का काम कर रहे हैं।
- प्रदेश में विकास भी जरूरी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें