बसपा से इलाहाबाद की फूलपुर सीट पर विधायक पूजा पाल मायावती की खास मानी जाती हैं। क्योंकि पूजा पाल ने इस क्षेत्र से सपा को उखाड़ फेंका। वहीं सपा के पूर्व विधायक बाहुबली अतीक अहमद व उसके भाई को यहां से भागने तक के लिए मजबूर कर दिया। पूजा पाल इस सीट पर पिछले 10 सालों से अपने काम के दम पर जमी हुई है। वहीं बाहुबली अतीक को इसी के चलते इलाहाबाद छोड़ कानपुर में अपनी राह तलाशनी पड़ी।
पूजा पाल ने तोड़ बाहुबली अतीक का गुरूर
- बसपा विधायक पूजा पाल इस बार भी बसपा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित की गई है।
- इस सीट पर बाहुबली अतीक अहमद ने सालों राज किया था।
- बाद में इस सीट पर अतीक ने भाई अशरफ को चुनाव में उतारा।
- लेकिन बसपा प्रत्याशी व पूजा पाल के पत्ति राजूपाल को लोगों ने वोट देकर विधायक बना दिया।
- इसके बाद राजूपाल की जनवरी 2005 में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- इस हत्याकांड में अतीक अहमद सहित 11 लोग आरोपी बने थे।
- राजूपाल ने हत्या से लगभग एक हफ्ता पहले पूजा से मंदिर में शादी की थी।
- इस हत्याकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
- पूजा पाल ने बसपा के टिकट पर 2007 और 2012 में अतीक के भाई को करारी शिकस्त दी।
- पूजा पाल इस सीट पर दो बार से लगातार विधायक है।
- बसपा ने तीसरी बार फिर पूजा पाल को अपना इस सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया।
- इसी का असर माना जा रहा है, कि बाहुबली ने अपनी साख बचाने के लिए इलाहाबाद छोड़ कानपुर का रूख कर लिया।
- अब बाहुबली अतीक अहमद सपा के टिकट पर कानपुर कैंट से विस प्रत्याशी है।
- जानकारी के अनुसार अतीक ने इलाहाबाद पश्चिम से विस टिकट मांगा था,
- लेकिन सपा ने उसकी जगह यह टिकट ज्योति यादव को दे दिया।
- इसके बाद अतीक को कानपुर कैंट के टिकट से संतोष करना पड़ा।
पूजा करती थी झाड़ू-पोछा लगाने का काम
- राजू पाल की मुलाकात पूजा पाल से एक हॉस्पिटल में हुई थी।
- वहां पूजा झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी।
- राजू पाल पर उपचुनाव से पहले भी जानलेवा हमला हुआ था।
- जिसके बाद उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- यहीं से पूजा और राजू में नजदीकियां बढ़ी थी।
- इसके बाद राजू ने पूजा से 17 जनवरी 2005 को मंदिर में शादी कर ली थी।
- लेकिन चंद दिनों बाद ही राजू की हत्या हो गई।
- इसके बाद पूजा पाल को बसपा का साथ मिला और उन्होंने 10 साल तक अतीक व उसके भाई को सत्ता नसीब नहीं होनी दी।