राजधानी के गोमती नगर इलाके में स्थित (LDA) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब खुद को मुन्ना बजरंगी (munna bajrangi) के गुर्गे बता रहे कुछ गुंडों ने रंगदारी लेने के लिए एक बाबू पर हमला बोल दिया।
- इस दौरान अपने बचाव में बाबू ने जब पिस्टल लहराई तो गुंडे दहशत में आ गए।
- सूचना पाकर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची वैसे ही गुंडे धमकी देते हुए गाड़ियां छोड़कर भाग गये।
- पुलिस ने बाबू की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रंगदारी मांगने के लिए घुसे थे गुर्गे
- पुलिस के मुताबिक, गोमतीनगर के विपिन विपिन खण्ड में स्थित एलडीए के कार्यालय में मंगलवार दोपहर एक दर्जन से अधिक गुंडों ने एलडीए के बाबू मुक्तेश्वर नाथ ओझा पर हमला बोल दिया।
- बाबू की माने तो गुंडे प्लॉट आवंटन को बिना प्रक्रिया के एलॉट करने का दबाव बना रहे थे।
- बचाव में बाबू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराई तो गुंडे दहशत में आ गए।
- इस घटना के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई।
- इसकी सूचना कार्यालय में मौजूद लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची वैसे ही गुंडे गाड़ियां छोड़कर भाग गए।
- एलडीए के कर्मचारियों ने इस घटना में कार्रवाई ना होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।
- घटना के बाद एलडीए के बाबुओं ने मुन्ना के गुर्गों पर 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है।
- इस संबंध में बाबू ने पुलिस को तहरीर दी है इसके बाद गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सुरक्षाकर्मी देखते रहे तमाशा
- जानकारी के मुताबिक, बीते चार साल में सुरक्षा का बजट 93 लाख से बढ़कर 9 करोड़ तक पहुंच गया है।
- एलडीए में प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को छोड़ 27 सिपाही और 2 दरोगा तैनात हैं।
- एलडीए हर महीने सुरक्षा व्यवस्था पर लगभग सवा करोड़ रुपए खर्च कर रहा है।
- प्राधिकरण मुख्यालय समेत योजनाओं और पार्कों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।
- लेकिन इस घटना के दौरान सब तमाशा देखते रहे।
- यहां तक कि कार्यालय में लगा मेटल डिटेक्टर ख़राब पड़ा है।
- इसके चलते एलडीए परिसर में शस्त्र लेकर आने की अनुमति नहीं है फिर भी गुंडे असलहा लेकर दाखिल हो गए और गुंडई करने लगे।
- फिलहाल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Assault
#Babu
#Gomtinagar Police Station
#gomtinagar thana
#lawsuit filed
#lda babu par hamla
#LDA office
#Lucknow Police
#mafia munna
#Munna Bajrangi
#munna bajrangi ke gurgon ne kiya hamla
#Pistol
#randari
#UP Police
#एलडीए ऑफिस
#गोमतीनगर थाना
#पिस्टल
#बाबू
#मुकदमा दर्ज
#मुन्ना बजरंगी
#यूपी पुलिस
#रंगदारी
#लखनऊ पुलिस
#हमला
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.