यूपी के इलाहाबाद जिले में 12 जनवरी से माघ मेले की शुरूआत हो रही है. जिसके अंतर्गत कड़ी सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किया जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने मेले में सुरक्षा बनाये रखने के लिए बाहरी जिलों से भी फ़ोर्स मंगवाई गई है.
ड्रोन कैमरों के साथ 1600 सिपाही किये जायेंगे तैनात-
- इलाहबाद में 12 जनवरी माघ मेला आरंभ होने जा रहा है.
- इस मेले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं.
- इस माघ मेले में रायल एयर फ़ोर्स मेला क्षेत्र के कोने-कोने में नज़र बनाएं रखेगी.
- इनके अलावा आर आर ऍफ़, पीएसी ,एसटीएफ, एटीएस, तथा क्यूआरटी की टीमे मुख्य स्थान पर ड्रोन कैमरों के साथ तैनात किये जायेंगे.
- डॉग स्क्वायड की टीमें, फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजल दस्ता हर हादसे से बचाव के लिए सदैव सक्रिय रहेंगी.
- सीओ गणेश शाहा ने बताया कि मेले में 50 सीसीटीवी कैमरे आधुनिक कंट्रोल रूम से जोड़े जायेंगे.
- इसके साथ ही मेले में इस बार 12 थाने व 34 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं.
- मेला क्षेत्र में 20 महिला दारोगा 10 इंस्पेक्टर ,154 दारोगा, 2 एएसपी, 6 डिप्टी एसपी, 100 महिला सिपाही, 200 महिला ट्रेनी सिपाही,1300 सिपाही, 1000 होमगार्ड, 9 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ, पुलिस की टीमें के साथ अन्य कई प्रकार के सुरक्षा बल भी तैनात होंगे.
- इसके आलावा पुलिस को मेला खत्म होने तक अपने पास आई कार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गये है.
- मेले में सुरक्षा के लिउए बाहरी जिलो से भी फ़ोर्स मंगवाई गयी है.
- मेले में आने वालो का भी वेरीफिकेशन का कार्य हो चूका है
- सूत्रों के अनुसार, इलाहबाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतज़ाम में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
- बाकि बचा काम शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें