विधानसभा (up assembly) में PETN मिलने के बाद लगातार तलाशी जारी है. ATS अभी विधानभवन में तलाशी कर रही है. वहीँ कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. तलाशी के दौरान किसी संदिग्ध पदार्थ के मिलने की बात भी सामने आई थी. इस बाबत ATS IG ने पूरी जानकारी दी है.
ATS IG का बयान:
- IG ATS ने बताया कि तलाशी के दौरान मैग्नीशियम सल्फेट (magnesium sulphate) मिला था.
- ये पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- इसके अतिरिक्त पान-मसाला के रैपर भी तलाशी के दौरान मिले थे.
- उन्होंने बताया कि ATS इसे अपने कब्जे में ले लिया है.
- यदि आवश्यकता होगी तो इसका वैज्ञानिक परीक्षण कराया जाएगा.
कैसे पहुंचा होगा विस्फोटक(ADG LO meeting):
- यूपी विधानसभा (up assembly) के गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.
- मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षाकर्मी खड़े रहते हैं.
- लेकिन हैरानी की बात ये है कि मल्टी लेयर सुरक्षा घेरे को तोड़कर कोई विस्फोटक लेकर कैसे पहुँच गया?
- वहीँ इस पूरे घटनाक्रम में साजिश से इंकार भी नहीं किया जा सकता है.
- इस प्रकार की वारदात के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
- विस्फोटक नीले रंग के पॉलीथीन में रखा गया था।
- जब राजधानी स्थित विधानसभा सुरक्षित नहीं है तो पूरे प्रदेश में सुरक्षा के प्रबंध कैसे होंगे?
- ATS को इस मामले में जाँच के आदेश दिए गए हैं.
- 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाके में PETN का इस्तेमाल किया गया था.
- ये एक गंधहीन पदार्थ होता है और इसको X-रे मशीन भी नहीं पकड़ पाती है.
- ये छोटी से छोटी मात्रा में बढ़ा धमाका कर सकता है.
- वहीँ ये भी बात सामने आई है कि सदन के भीतर जाने वालों की तलाशी नहीं होती है.
- ऐसे में सुरक्षा में हुई इस चूक की जवाबदेही किसकी होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें