उत्तर प्रदेश में रेल हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महोबा के नजदीक महाकौशल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गयीं। रात करीब ढाई बजे ये हादसा महोबा और कुलपहाड़ स्टेशन के बीच हुआ.
जबलपुर से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. महोबा से चलने के बाद करीब 20 किमी दूर कुलपहाड़ में ये आगे दुर्घटना हुई.
महोबा रेल हादसा: महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे. महोबा से चलने के बाद हुई दुर्घटना। @sureshpprabhu @RailMinIndia pic.twitter.com/pkV6PgOLkJ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 30, 2017
हादसे करीब 35 यात्री घायल हुए हैं. ट्रेन के पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतरे. 4 AC कोच- B1, B2, A1, HA1, 2 जनरल डिब्बे और एक पार्सल कोच पटरी से उतर गए।
ATS महोबा के लिए रवाना:
- ट्रेन को खाली करा लिया गया है और वहां से यात्रियों को बसों के माध्यम से ले जाया जा रहा है।
- मेडिकल ट्रेन को भी घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है.
- राहत व वचाव का कार्य जारी है.
- मौके पर डीएम भी मौजूद हैं।
- डीआरएम सहित अन्य आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.
- बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
- एटीएस आतंकी हमले की आशंका के बीच फॉरेंसिक टीम के साथ महोबा के लिए रवाना हो गई है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री को दुर्घटनास्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने का निर्देश दिया है।