उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आदि गंगा माँ गोमती की महा आरती की सुन्दर परंपरा लगातार बढती जा रही है. इसी के चलते वैशाख पूर्णिमा पर मनकामेश्वर उपवन स्थिर गोमतीतट पर लोगों की भीड़ भी बढती जा रही है. बुधवार शाम मनकामेश्वर मठ मंदिर में महंत देव्यागिरि महाराज की अगुवाई में नमोस्तुते माँ गोमती संस्था के अभियानके तहत महा आरती गई. महा आरती के दौरान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सन 1857 की क्रान्ति के शहीद क्रांतिकारियों को भी याद किया गया.
स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए किया गया दीपदान-
- गोमती तट स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट पर बुधवार को सन 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शहीदों को नमन किया गया.
- साथ ही वीरों की आरती करने बाद उन्हें दीपदान किया गया.
- इस दौरान दीपों और रंग बिरंगे बल्बों से जगमगाता गोमती तट देश भक्ति गीतों से गूँज उठा.
- महंत देव्यागिरि ने 1857 की कार्न्ति के वीरों रानी लक्ष्मी बाई , वीर कुंवर सिंह , बहादुर शाह ज़फ़र ,नाना साहेब पेशवा , शाहमल , बेगम हज़रत महल , मंगल पांडे , तात्या टोपे , मौलवी अहमद उल्ला खां , अजीमुल्लाह खां तथा अमर चन्द्र के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया.
- माल्यार्पण के दौरान महंत देव्यागिरि ने कहा कि आज का दिन क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- यह एक ऐसी क्रान्ति थी, जो वास्तविक जनआन्दोलन था.
- इसमें कोई नेता नही बल्कि आन्दोलनकारी आम जनता थी.
- महंत के साथ नदवा कॉलेज के बुलंदशाह नदवी ने कहा इस क्रान्ति में हिन्दू मुस्लिम से लेकर सभी वर्ग सभी जाति के लोगों ने हिस्सा लिया.
- जो की एक मिसाल बनी.
- इस दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रिजेश पाठक की पत्नी ममता पाठक भी वहां मौजूद रहीं.
- ममता पाठक ने भी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- इस दौरान कई कोल्लेजों के बच्चे भी वहां उपस्थित थे.
- इन बच्चों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
- साथ ही देश भक्ति गीतों से इन बच्चों ने समां बाँध दिया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये लग रहे उपस्थित-
- कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद गिरि महाराज,
- पीजीआई न्यूरो विभाग के एचओडी प्रो सुनील प्रधान,मुरलीधर आहूजा, अशोक सिंह, अर्चना द्विवेदी, अवनीश त्रिवेदी,
- रमन तलवार, अमित गुप्ता, विनय पांडेय,संतोष तलवार, छोटे हजरत साबिर अली, राजकुमार,
- सागर, डीपीएस राठौर, जगदीश गुप्ता,विक्की, उपमा पांडेय, वैशाली, कमलदीप,संजय सिंह,
- प्रेम, अजय, हिमांशू, आकाश,रंजीत, आदित्य मिश्रा, राहुल तुली, रोहितखेत्रपाल,
- मोहित, मोन्टू समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें