उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद का मामला देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से फैसला लेने की बात कही थी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि, वो मध्यस्ता के लिए तैयार हैं। इसी क्रम में श्री श्री रवि शंकर भी बुधवार 15 नवम्बर को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, ज्ञात हो कि, श्री श्री रवि शंकर ने अयोध्या मामले में मध्यस्ता की पेशकश की थी, जिसके बाद मामले में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने श्री श्री रवि शंकर की मध्यस्थता की कोशिशें को सिरे से नकार दिया था, इसी क्रम में राम मंदिर के पक्षकार महंत नरेन्द्र गिरी ने मीडिया से बातचीत की थी।
श्री श्री रवि शंकर पर भड़का अखाड़ा परिषद:
- दिसंबर में शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण,
- नवंबर में ही दोनों पक्ष SC में दाखिल करेंगे समझौता,
- अपना NGO चलाएं श्री श्री रविशंकर,
- मंदिर मसले के बीच में न आए श्री श्री रविशंकर,
VHP और संत समाज मिलकर बनाएगा राम मंदिर:
- संतों और पक्षकारों के बीच में न आए श्री श्री रविशंकर
- VHP और संत समाज मिलकर बनाएगा राम मंदिर,
- सीएम से भी राम मंदिर निर्माण,मध्यस्थता को लेकर बात,
- गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी।