यूपी के महराजगंज जिले में एक बेकाबू (maharajganj accident) ट्रक और कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार रोड से नीचे जाकर पलट गई।
कैमरामैन को लहूलुहान करने वाला निकला कमिश्नर का ड्राइवर, गिरफ्तार
- राहगीरों ने जब ये हादसा देखा तो वह दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- मृतकों में चार बच्चे भी बताये जा रहे हैं।
- फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
- बताया जा रहा कि क्षेत्र में एक मंत्री के आगमन के चलते पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं गए।
- अधिकारी मंत्री की आवभगत में जुटे रहे।
- वहीं मौत की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया है।
सीएम हस्ताक्षर मामले में 29.50 लाख खर्च आरटीआई में हुआ खुलासा
नेपाल के रहने वाले बताये जा रहे मृतक
- जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे एक भीषण एक्सीडेंट हो गया।
- बताया जा रहा है कि यहां एक ट्रक सीमेंट को उतार कर नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रहा था।
- इसी दौरान देवपुर गांव के पर यात्रियों को बैठाकर नेपाल की तरफ एक कार जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक वाहन को बचाने के चक्कर में तेज रफ़्तार टैंकर सीधे जाइलो कार से टकरा गया।
नौकर ने साथियों के साथ मिलकर लूटी थी 73 किलो चांदी, दो गिरफ्तार
- इस टक्कर में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई।
- सभी मृतक यात्री नेपाल के बताएं जा रहे हैं।
- उसका नाम पता अभी मालूम नहीं हो पाया है, पुलिस जानकारी करने की कोशिश कर रही है।
- सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजा गया है।
- यहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
- फ़िलहाल पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
- पुलिस आगे (maharajganj accident) की कार्रवाई कर रही है।