मंदिर के गेट पर लटकते मिले बाबा के शव के मामले में मौनी महाराज का बयान
विवेचक बदला तो प्रभावित होगी संत प्रेमदास की मौत की जांच : मौनी महाराज
- रायबरेली: विगत दो जनवरी को ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के गेट पर लटकते मिले बाबा प्रेमदास केशव के मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं सहित 6 लोगों को भले ही जेल भेज दिया |
- हो मगर अभी मुख्य आरोपी बीएन मौर्य पुलिस की पहुंच से दूर है और पुलिस लगातार बीएन मौर्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
- गुरुवार को पूरे बाबा गांव में संत प्रेम दास की समाधि पर आयोजित किए गए |
- भंडारे में पहुंचे पीठाधीश्वर शिव योगी मौनी महाराज ने कहा कि संत प्रेम दास की हत्या में आरोपी लगातार नए
- हथकंडे अपनाकर मामले से विवेचक को हटवा कर विवेचना बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं |
- स्वामी मौनी महाराज ने कहा कि अगर इस मामले की विवेचना यहां के स्थानीय अधिकारियों से लेकर किसी दूसरे अधिकारी को दी गई |
- तो निश्चित तौर पर शासन प्रशासन में उच्च स्तर पर बैठे लोग जांच अधिकारियों पर दबाव बनाकर जांच को प्रभावित करेंगे और संत की मौत महज एक रहस्य बनकर रह जाएगी।
विवेचक बदला तो करेंगे आमरण अनशन : मौनी महाराज
- शिव योगी मौनी महाराज ने खुले मंच से एलान करते हुए कहा कि यदि इस मामले से जुड़े विवेचना अधिकारी को हटाया गया
- तो वे आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
- मौनी महाराज ने कहा कि मैं पीड़ित पक्ष का पक्षकार हूं यदि मुझे जांच से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है |
- तो बिना मेरी अनुमति के विवेचना अधिकारी को बदलने का कोई औचित्य नहीं बनता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]