महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन 1 व 2 मई, 2018 को राजभवन में किया जा रहा है। इस वर्ष यह समारोह उत्तर प्रदेश शासन, महाराष्ट्र शासन, महाराष्ट्र समाज लखनऊ, मराठी समाज लखनऊ एवं भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
1 मई को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल द्वारा की जायेगी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीबी भोसले, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा तथा महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में महाराष्ट्र से आये सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।
लखनऊ के लिये 51 स्ट्रेचर्स की भेंट
2 मई, 2018 के समापन कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पर्यटन, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मराठा समाज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के लिये 51 स्ट्रेचर्स की भेंट चिकित्सा शिक्षा मंत्री को देगा।