लखनऊ के सरकारी स्कूलों में महात्मा गांधी और अमिताभ बच्चन भी सहायक शिक्षक बनना चाहते हैं। यही नहीं, शिक्षक भर्ती के लिए किए गए आवेदनों की मेरिट लिस्ट में महात्मा गांधी 94 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर हैं।
- अगर आपको महात्मा गांधी और बॉलीवुड स्टार बिग बी अमिताभ बच्चन क्लास में पढ़ाते नजर आएं तो हैरान मत होना।
- शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले करीब 15 उम्मीदवारों के नाम मशहूर हस्तियों से मेल खाते हैं।
- बतादें कि इस लिस्ट को पहले स्थगित कर दिया था।
- आवेदकों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया।
- इसके बाद काफी सोच-विचार के बाद इन आवेदकों के नाम को मेरिट लिस्ट में बने रहने देने का फैसला किया गया।
AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने तिरंगे को लेकर दिया विवादास्पद बयान!
सरनेम की जगह गालीः
- शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट लिस्ट तैयार की है।
- उसमें महात्मा गांधी को जहां सबसे ज्यादा अंकों के कारण टॉप पर जगह दी गई है।
- वहीं दूसरे स्थान पर एक महिला उम्मीदवार है।
- जिसका नाम अरशद है और उसके टाइटल की जगह गाली लिखी हुई है।
- त्रिपाठी ने बताया, ‘जब उनमें से कोई भी उम्मीदवार नहीं आया, तब हम समझ गए कि सभी आवेदन फर्जी हैं।
- ये आवेदन मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी करने और अधिकारियों को परेशान करने की मंशा से ऑनलाइन भरे गए।’
हो रहीं हैं 16,448 भर्तियाः
- यूपी में असिस्टेंट टीचर की 16,448 पोस्ट के लिए भर्तियां हो रही हैं।
- लखनऊ में 33 पोस्ट के लिए 800 से ज्यादा एप्लीकेशन्स आ चुकी हैं।
- वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट एग्जाम क्वालिफाई किया है।