Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश के हाथ मुजफ्फरनगर दंगों में निर्दोषों के खून से सने हैः महेन्द्र नाथ

Mahendra nath pandey attacks on SP akhilesh yadav

Mahendra nath pandey attacks on SP akhilesh yadav

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज एक बयान जारी करते हुए बताया कि आज लोकदल के प्रत्याशी के पक्ष में फतवा जारी किया गया। क्या लोकतंत्र अब फतवे से चलेगा। ये विपक्ष की हताशा का परिणाम है और एक धर्म विशेष के वोटरों को पोलाराइज कराने का कुत्सित प्रयास है।

जनता से मुॅह छुपाते घूम रहे हैं अखिलेश

लोकदल के प्रत्याशी कंवर हसन को प्रलोभन देकर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी के पक्ष में बैठाया गया है। वो क्या कारण है कि अखिलेश यादव कैराना और नूरपुर की जनता से मुॅह छुपाते घूम रहे है। अपना प्रत्याशी राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव चिन्ह से लड़ा रहे है। आरएलडी का उपयोग शिखण्डी के रूप में किया जा रहा है। क्यों कि अखिलेश यादव के हाथ मुजफ्फरनगर दंगों में निर्दोषों के खून से सने हुए है।

अखिलेश सरकार में भयभीत रहती थी जनता

जनता जानती है कि मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपियों को चार्टर हवाई जहाज भेज कर अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर जो उनका खैर मकदम किया था वो जनता भूली नहीं है। कैराना में जब साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करके पलायन कराया गया था। वो भी जनता अभी भूली नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के ही कार्यकर्ता धार्मिक ध्रुवीकरण के सामने डटकर मुजफ्फरनगर एवं कैराना में खड़े हुए थे।

कहाॅ थे उस समय राष्ट्रीय लोकदल के नेता जो आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे है। तबस्सुम हसन और उसका परिवार उस समय किसकों संरक्षण दे रहा था। भाजपा की योगी सरकार आने के बाद से अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा और निर्णायक अभियान चलाया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप तमाम अपराधी मारे गये और जेल भेजे गये। आज अपराधी भयभीत है। अखिलेश सरकार में जनता भयभीत रहती थी।

सबका साथ-सबका विकास के सूत्र वाक्य पर काम कर रही है भाजपा

योगी सरकार ने पिछले 5 साल के गन्ने का बकाया भुगतान किया है। चालू गन्ना सत्र में अब तक 984.88 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। रमाला शुगर मिल को 400 करोड़ दिये गये है। किसानों के लिये मिट्टी पर से रायल्टी समाप्त की गई है। कश्यप समाज और प्रजापति समाज को उचित सम्मान दिया गया है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार एवं नौकरी दे रही है। पुलिस में 1.62 लाख पदों पर भर्ती निकाली गयी है। योगी सरकार जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद के आधार पर निर्णय न लेकर सबका साथ-सबका विकास के सूत्र वाक्य पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः

लखनऊ: उपराष्ट्रपति के दौरे लेकर SSP ने अफसरों के साथ की बैठक

जहरीली शराब से मौत पर DGP ने की पांच पुलिसकर्मियों पर NSA की कार्रवाई

जन विरोधी रहा बीजेपी सरकार का 4 साल का शासन- अपना दल

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लगेगी प0 दीनदयाल की सबसे ऊंची मूर्ति

उपचुनाव: कैराना और नूरपुर में प्रचार नहीं करेंगे अखिलेश यादव

राजनाथ सिंह ने 4 साल में लखनऊ का किया चहुंमुखी विकास

Related posts

मासूम बेटी की बीमारी से अंजान थे पिता, मौत

Vasundhra
7 years ago

पुलिस का एक और बेशर्म चेहरा आया सामने। ड्यूटी के दौरान बारबालाओं के डांस पर नोट उड़ाती पुलिस। ऐतिहासिक मेले में पुलिस ने जमकर उड़ाए नोट। पुरातन मेले में सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस बार बालाओं के डांस पर झूमती दिखी। अजगैन कोतवाली में तैनात सिपाही की रंगीनमिजाजी आयी सामने। अजगैन कोतवाली के मदनापुर गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जौनपुर: शारदा नहर में पाई गई डॉल्फिन

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version