बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेन्द्र नाथ पाण्डेय ‘Mahendra Nath Pandey’ रविवार 10 सितम्बर को पहली बार कानपुर पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान यूपी के उन्नाव में भी महेन्द्र नाथ पाण्डेय के स्वागत समारोह में उनके पास्टर और फोटो लगाये गए. इस दौरान नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख से नाराज़ बीजेपी के लोगों ने महेन्द्र नाथ पाण्डेय के स्वागत समारोह में लगे उनके फोटो और पोस्टर पर जमकर अपना गुस्सा निकाला.
ये भी पढ़ें : यूपी में लाखों पुरुषों को महिलाओं से बचा रही यह एक महिला
बीजेपी की सरकार से पहले सपा में थे ब्लॉक प्रमुख-
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र नाथ पाण्डेय आज पहली बार कानपुर पहुंचे.
- इस दौरान जहाँ कानपुर में उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया वहीँ उन्नाव के नवाबगंज में उनके फोटो और पोस्टर भी फाड़े गए.
- दरअसल पूर्व के सीएम अखिलेश के करीबे रहे ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें : महंगे किराए के चलते लखनऊ मेट्रो में हर दिन घट रहे यात्री
- इस दौरान अरुण सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्नाव में जमकर बवाल मचा था.
- मगर इस बवाल के बाद भी अरुण सिंह नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख के पद पर बने रहे.
- ऐसे में अरुण सिंह से नाराज़ लोग आज अजगैन थाना क्षेत्र के नावबगंज में जमा हुए.
- जहाँ उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय के स्वागत समारोह में लगे उनके फोटो और पोस्टर फाड़े.
इस बार 73 नही 80 की 80 सीटे जीतेंगे-महेन्द्र नाथ
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का आज कानपुर पहुंचे .
- इस दौरान गंगा पुल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
- इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने मीडिया से भी बातचीत की.
- मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की 2019 की चुनौती बड़ी है.
- मगर उत्तर प्रदेश और देश की जनता का इतना प्रबल आशीर्वाद है की यह चुनौती 100 प्रतिशत पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देंगे यूपी के शिक्षामित्र
- उन्होंने यह भी कहा कि अब की बार 73 नहीं 73 प्लस सीटे रहेंगी.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस बार हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे.
- इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे पर भी बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हो रही है जो आगे भी दुरुस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें : कोई खिलाड़ी अब भूखा नहीं सोएगा: चेतन चौहान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें