आज भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राजभर समाज की सामजिक प्रतिनिधि बैठक आयोजित हुई हैं. जिसमें सीएम योगी संग उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए हैं.
राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आज राजभर समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ हैं. जिसकी शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने की.
इस मौके पर योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे. जिन्होंने डिप्टी सीएम और महेंद्र नाथ पांडेय का सम्मान किया. इस दौरान अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा के साथ ही पिछड़ों का हित संभव है.
सुहेलदेव का नाम इतिहास के पन्नों से हटाया गया- सीएम योगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा :
भाजपा ने जब मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाया सबसे ज़्यादा पिछड़े समाज ने, राजभर समाज ने बढ़कर अगुवाई की.
राजभर समाज कांग्रेस की आंखों में हमेशा चुभता रहा.
कांग्रेस ने हमेशा सामंती मानसिकता से राज चलाया.
कांग्रेस ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का मामला हमेशा टरकाती रही.
आज मोदी और अमित शाह 2 तरह के हिंदुस्तान के बीच खड़े हैं.
विपक्ष की आंखों में विकास चुभ रहा है.
विपक्ष का सत्ता सुख खत्म हुआ है इसलिए विपक्ष परेशान है.
विपक्ष को घुसपैठिये स्वीकार हैं लेकिन देशभक्त स्वीकार नहीं हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें