डिप्टी सीएम बनने के बाद केशव मौर्या के स्थान पर नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में महेंद्र नाथ पाण्डेय (mahendra nath pandey) को जिम्मेदारी दी गई थी. इसके पूर्व ये बड़ी जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य के कंधों पर थी. केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किया था. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महेंद्र नाथ पाण्डेय लखनऊ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. भाजपा के कई नेता और सूबे के मंत्री इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
#लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे @BJP4UP के नए प्रदेश अध्यक्ष @DrMNPandeyMP का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत. @BJP4India pic.twitter.com/YwXLOAo05d
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 4, 2017
पार्टी मुख्यालय पर जोरदार स्वागत:
- महेंद्र नाथ पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ के दौरे पर आये हैं.
- एयरपोर्ट से वो सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
- पार्टी कार्यालय में सीएम योगी और डिप्टी सीएम भी उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.
- वहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
- इससे पहले महेंद्र नाथ पाण्डेय के इंतजार में पार्टी कार्यालय पर समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई थी.
#लखनऊ : सिविल अस्पताल में बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष @DrMNPandeyMP ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये . pic.twitter.com/GazQOtsM9U
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 4, 2017
- जबकि कार्यकर्ताओं ने आगे की कुर्सियां घेर ली थीं.
- ये कुर्सियां विधायकों और मंत्रियों के लिए आरक्षित थीं लेकिन कार्यकर्ता उठने को तैयार नहीं थे.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सिविल अस्पताल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की.
- महेंद्र नाथ पाण्डेय थोड़ी देर में पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहाँ हजारों कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद हैं.