लेखकों ने सदा सामजिक परिवर्तन को दिशा दी है- महेन्द्र सिंह
Unnao –
लेखकों ने सदा सामजिक परिवर्तन को दिशा दी है ।भारत में संस्कृति वाङमय के अनेक लेखकों के अलावा हिन्दी भाषा के अनेक लेखकों एवं कवियों ने युग परिवर्तन का निर्देशन किया| पुस्तकें जिनको पढ़ कर समाज के जीवन की दिशा बदलती है |लेखनी के द्वारा ही लोगों में विश्वास एवं इच्छा शक्ति का सृजन होता है| तुलसी एवं कबीर आदि जैसे रचनाकारों ने लेखनी के द्वारा समाज में विश्वास एवं दिशा परिवर्तन का कार्य किया| यह बात
आज जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद् नरेन्द्र भदौरिया की 10वीं पुस्तक नायिमा के विमोचन के दौरान आदर्श विद्या मन्दिर के सभागार में पधारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल जी कही
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने लेखनी चलने के साथ समाज के चलने की बात कहते हुए नायिमा पुस्तक के विषय में कहा की भारत के पूर्व से प्रश्चिम एवं उत्तर से दक्षिण तक प्रकृति,संस्कृति,सभ्यता एवं संस्कारों का सम्मिलित रूप पुस्तक में प्रतिबिम्बित होता है|
समारोह की शोभा बढ़ाने वाले हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम – सेवा मिशन के संस्थापक श्रेष्ठ वक्ता आशीष जी ने तिब्बत की आजादी पर बल देते हुए चीन जैसे विस्तारवादी देश के कायराना गतिविधि पर आपत्ति जाहिर करते हुए पुस्तक नायिमा के लेखन को हृदयास्पर्शी एवं तिब्बत की विशेषता पर बल देने वाला बताया|
पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तरप्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ० महेंद्र सिंह, पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सस्थापक आशीष जी एवं समग्र ग्राम विकास के उत्तर प्रदेश एवं उतरांचल के प्रमुख वीरेन्द्र जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया|
इस अवसर पर भा.ज.पा. के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा नेता वेणु रंजन भदौरिया एवं शिवांक रमन भदौरिया ने सभी मंचासीन अतिथियों एवं विशिष्ठ अतिथियों में विधायक सफीपुर बम्बलाल दिवाकर, पुरवा विधायक अनिल सिंह, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार , मोहान विधायक बृजेश रावत, जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, आलोक -विभाग प्रचारक,राजा राजेश्वर सिंह – लखीमपुर, भगवान भक्त सिंह –बांगरमऊ, डॉ० अजब सिंह यादव – प्राचार्य, पंचवटी – प्रेम शंकर तिवारी – लालगंज रायबरेली, वी. डी. सिंह – पूर्व प्राचार्य, रमा शंकर शुक्ल – वरिष्ठ पत्रकार, रामेश्वर द्विवेदी प्रलयंकर – प्राचार्य, अखिलेश अवस्थी – वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, रामवीर सिंह – प्राचार्य, विनोद सिंह राठौर – सुरक्षा सहायक केंद्रीय रक्षामंत्री, नीलम श्रीवास्तव – समाजसेवी, डॉ० विनय भदौरिया – प्रख्यात कवि, हरिलाल जी – प्राचार्य को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम के समापन में वेणु रंजन भदौरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।