उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार रेल हादसे हो रहे हैं, इसी क्रम में बुधवार की देर रात सूबे के महोबा जिले में महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच की 8 बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। जिसके बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य मंत्री को घटनास्थल पर जाने के दिए आदेश:
- उत्तर प्रदेश में रेल हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- इसी क्रम में गुरुवार की देर रात प्रदेश के महोबा जिले में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।
- यह सभी डिब्बे एसी कोच के थे।
- हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
- राज्य सरकार ने रेल हादसे की अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं।
- जिसके तहत सिद्धार्थनाथ सिंह करीब 9.30 बजे महोबा के लिए निकलेंगे।
हादसे में अब तक 35 लोग घायल:
- महोबा में हुए रेल हादसे के बाद अब तक हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं।
- घटना के बाद रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
- इसके साथ ही रेल हादसे में अन्य हादसों की तरह ही आतंकियों के होने के सबूत तलाशे जा रहे हैं।
- जिसके तहत फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें