विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के नारे “सबका साथ ,सबका विकास” को सूबे के महोबा में तैनात आईपीएस अधिकारी एन कोलांची ने सार्वजनिक मंच से सबसे बड़ा तंज कसा है। आईपीएस अधिकारी ने ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के मंच से कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के सामने ही कहा कि “सबका साथ सबका विकास” से गुंडों और माफियाओं का भी विकास हो रहा है। सरकार के इस नारे से एक आईपीएस बिल्कुल सहमत नहीं है। सरकार को यह नारा बदल देना चाहिए। सरकार के कार्यक्रम के दौरान महोबा जिले के कप्तान द्वारा सरकार के सबसे बड़े कारगर नारे पर तंज कसते देख मंत्री सहित राजनेता अचंभित हो बगले झांकने को मजबूर हो गए।
SP को रास नही आ रहा ‘सबका साथ, सबका विकास का नारा’
महोबा के संत जोसफस हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर सरकार की उपलब्धि बताने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । मकसद साफ था कि आम जनमानस को सरकार के सबसे बड़े नारे “सबका साथ ,सबका विकास ,के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जा सके। सरकार की तमाम योजनाओं के बखान करते करते राजनेताओं के गले सूख गए मगर सरकार के सबसे बड़े नारे की नसीहत महोबा जिले के पुलिस अधीक्षक को बिल्कुल भी रास नही आ रही है। महोबा में तैनात एक आईपीएस को जो सरकार के नारे पर सरेआम तंज कस रहे हैं। साथ ही सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि इस नारे के तहत तो गुंडों ओर माफियाओं के हौसले बुलंद होंगे। बता दें कि इसी नारे के साथ ही बीजेपी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में काबिज हुई थी। दरअसल एसपी एन० कोलांचि ने मंच पर बोलते हुए कहा कि “सबका साथ सबका विकास” नारे में बदलाव जरुरी है क्योंकि इस सब में गुंडे, माफिया भी शामिल है।