Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेजर की पत्नी की हत्या: मुख्य आरोपी मेजर निखिल हांडा गिरफ्तार

दिल्ली में भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के अंदर दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार को मेरठ के कैंट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपनी कार में भागने की कोशिश कर रहे मेजर निखिल हांडा को मेरठ के पास से गिरफ्तार किया.

मेजर के रूप में हुई हत्यारोपी की पहचान

जब हत्यारोपी मेजर को गिरफ्तार किया गया तो उसकी पहचान निखिल हांडा के रूप में हुई है. पुलिस जांच में मेजर की पत्नी का दूसरे मेजर से प्रेम प्रसंग होने की बात उजागर हुई है. पूछताछ में मेजर अमित द्विवेदी ने पत्नी का एक दूसरे मेजर से संबंध होने का शक जताया है. मृतक के मोबाइल फोन की जांच की गई तो अखिरी कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई. पुलिस ने हत्यारोपी मेजर निखिल हांडा को मेरठ के केंट इलाके से गिरफ्तार के लिए है.

हत्या को दुर्घटना का रूप देने की हुई कोशिश

पुलिस मुताबिक, शनिवार को शैलजा की जब लाश मिली तो प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना में मौत का लग रहा था. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि शैलजा की गला काटकर हत्या की गई थी. इसके बाद हत्यारे ने अपनी कार से कुचलकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गयी थी.

प्रेम प्रसंग के मिले साक्ष्य

दरअसल, दिल्ली पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुुलिस को पता चला था कि आरोेपी मेजर मेरठ में हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे घेराबंदी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी मेजर के साथ लालकुर्ती थाने में मौजूद है.

पुलिस उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है. शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने के सबूत मिले हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि कत्ल से पहले किसी बात पर कातिल और शैलजा का मनमुटाव हुआ. करीब 6 टीमें मामले की तफ्तीश कर रही हैं.

CCTV के आधार पर पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो शैलजा एक सिल्वर कलर की होंडा सिटी कार में मेजर निखिल हांडा की कार में उनके साथ नजर आईं. इसके बाद पुलिस ने इस कार पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निखिल हांडा अपनी कार में दिल्ली NCR में ही इधर-उधर चक्कर काटता रहा.

ये भी पढ़ें:

ओमप्रकाश राजभर ने खोला बयानबाजी किये जाने का राज

संसारपुर चौकी से फोन आने पर अपहरण की हुई जानकारी: प्रत्यक्षदर्शी के फूफा

पासपोर्ट प्रकरण: प्रत्यक्षदर्शी कुलदीप ने दिया Uttarpradesh.org की टीम को धन्यवाद

Related posts

पहले ही दिन लखनऊ मेट्रो ने 40 मिनट तक स्टेशन पर कराया इंतजार

Kamal Tiwari
7 years ago

ग्राम प्रधान पर सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का आरोप

Short News
6 years ago

यूपी बोर्ड परीक्षा में घोर लापरवाही हुई उजागर, नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचे 2 छात्रों को मिली मायूसी, विद्यालय का गेट 3:20 तक रहा बंद, केंद्राध्यक्ष, अध्यापक, चपरासी सब नदारद, गेट के बाहर खड़े रहे परीक्षार्थी, विद्यालय की परीक्षा सूचि में नहीं थी शामिल आज की हाईस्कूल परीक्षा के वाणिज्य का प्रश्नपत्र, एक दिन पूर्व जनपद में लिक हुआ था इंटर के भौतिक शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र का पेपर, यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले में शिक्षा विभाग का खेल हो रहा है उजागर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version