सभी विभाग समय से अपने लक्ष्य को पूरा कर अवगत कराएं -जिलाधिकारी

 

उ0प्र0 सरकार की 100 दिन की जनपद स्तरीय कार्य योजना /प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन:

 

#उन्नाव :

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में उ0प्र0 सरकार की 100 दिन की जनपद स्तरीय कार्य योजना/प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समाज कल्याण विभाग, समाज कल्याण (विकास) विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विकास, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, डी0आर0डी0ए0, जिला नगरीय अभिकरण विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मनरेगा, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग, कौशल विकास मिशन, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग-शारदा नहर, सिंचाई खण्ड, नलकूप खण्ड उन्नाव, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, खादी एवं ग्रामो उद्योग, वन विभाग, उद्यान विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व, अग्रणी बैंक, रोजगार सहायता विभाग सहित आदि विभागों द्वारा चलायी जा रही कार्य योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य की प्रगति जानी।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट अभी तक अप्राप्त है उसे जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कार्य योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में अपडेट कराते रहें। जिन अधिकारियों का टारगेट पूरा नहीं है वह रूचि लेकर अपना लक्ष्य पूरा करें। कहा कि 25 जून 2022 तक सभी का लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें