स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। राजधानी के खदरा इलाके में हर साल बीमारियों का प्रकोप रहता है। गर्मी और बारिश के मौसम में ख़ास कर के यहाँ बीमारियों की सम्भावना ज्यादा रहती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके बावजूद लापरवाह बनी हुई है। हालांकि उनका दावा है कि संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले खदरा, सीतापुर फैज्जुलागंज में लगातार अभियान चला कर एंटी लार्वा की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें :KGMU: प्रसूताओं के स्वास्थ्य से हो रहा खिलावाड़!
दोबारा जांच के मिले निर्देश
- सोमवार को फैजुल्लागंज सहित सीतापुर रोड क्षेत्र में मलेरिया के मरीज मिले हैं।
- इन सभी मरीजों की जांच बलरामपुर अस्पताल की पैथालॉजी में करायी गयी है।
- मलेरिया की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट के बाद संचारी रोग विभाग में दोबारा जांच कराने के निर्देश दिये है।
- क्षेत्रीय लोगों आरोप है कि मात्र कागजों पर एंटीलार्वा की कार्रवाई हो रही है।
- आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यहाँ के लोगों ने खुद अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें :बिना भेदभाव हो बिजली की आपूर्ति- श्रीकांत शर्मा
- इसके बाद भी खदरा, फैजुल्लागंज व सीतापु रोड क्षेत्र में मलेरिया की मरीजों की जांच में पुष्टि हुई।
- मलेरिया जांच पाजिटिव आने के बाद मलेरिया विभाग को क्षेत्र में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे दिया गया है।
- खदरा में मलेरिया के लक्षणों वाले मरीज की संख्या काफी ज्यादा है।
- यहाँ के मरीज स्थानीय डाक्टरों से अपना इलाज करा रहे है।
- हालांकि अब यहाँ पर भी डेंगू के लार्वा मिले हैं।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: किसानों ने लखनऊ में की महापंचायत!
- सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी का कहना है कि कई टीमें अलग-अलग इलाकों में अपना काम कर रही हैं।
- लेकिन, बीमारियों के फैलने का एक कारण लोगों में जागरूकता का अभाव भी है।