राजधानी के पारा इलाके से (para thana police) पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के बाद बाकी सभी को छोड़ दिया। लेकिन एक युवक को अभी तक नहीं छोड़ा। पुलिस की हिरासत में युवक के भाई ने मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!
- पीड़ित के भाई का कहना है कि पुलिस बेवजह उसे परेशान कर रही है।
- उसका भाई डांस क्लास गया था पुलिस उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए थाने एक घंटे के अंदर पूछताछ करने की बात कहकर लाई थी।
- लेकिन अभी तक उसे नहीं छोड़ा।
ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!
- पीड़ित के भाई का आरोप है कि बाकी के लोगों से पुलिस ने पैसे लेकर छोड़ दिया लेकिन उसके भाई के पास पैसे नहीं हैं वह निर्दोष है फिर भी पुलिस उसे हिरासत में लेकर प्रताड़ित कर रही है।
- हालांकि इस मामले में पारा थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि युवक को चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने के शक में पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है।
- बंधक बनाने और पीटने का आरोप गलत है।
ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ऐसे जंगलों, खेतों में करती है एनकाउंटर!
चाय देने गए भाई को भी पीटा
- पारा थाने (para thana police) के बुद्धेश्वर चौराहे के पास आदर्श विहार कॉलोनी में रहने वाले मोंटी ने बताया वह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।
- उसका भाई बंटी प्राइवेट नौकरी करता था।
- जिसे पड़ोस में रहने वाले एक अंकल ने नौकरी पर लगवाया था।
- उसके पिता की तबियत ख़राब होने के चलते बंटी को नौकरी छोड़नी पड़ी।
- इस समय बंटी डांस क्लास सीख रहा है।
- मोंटी ने बताया कि सोमवार को उसका भाई डांस क्लास से घर आया था।
- इसके बाद पुलिस फोर्स उसके घर आई।
ये भी पढ़ें- यूपी के इन 17 जिलों में जल्द बनेंगे पासपोर्ट, नहीं आना पड़ेगा लखनऊ!
- पुलिसकर्मियों ने कहा कि उसके भाई से कुछ पूछताछ करनी है एक डेढ़ घंटे में छोड़ देंगे।
- थाने ले जाने के बाद पुलिसवालों ने उसे बंधक बनाकर पीटा।
- मोंटी के अनुसार उसके भाई को पुलिस चोरी के आरोप में हिरासत लेना बता रही है।
- जबकि उसका भाई कभी ऐसा काम नहीं कर सकता।
- मोंटी का कहना है कि पुलिस ने अन्य युवकों को हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें पैसे लेकर छोड़ दिया।
- शायद पुलिस उसके भाई से भी पैसे वसूलने की फिराक में है।
- आरोप यह भी है कि मंगलवार सुबह मोंटी अपने भाई को थाने में चाय देने गया था तो सिपाहियों ने उसके भी दो तीन थप्पड़ जड़ दिए।
- पीड़ित (para thana police) ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी परियोजना: दूसरी वर्षगांठ से कार्ड से भरें जुर्माना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें