यूपी के आगरा जिले में पिछले दिनों एक नौ साल के मासूम की हत्या करने वाला कातिल कोई और नहीं बल्कि परिवार का करीबी ही निकला। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। बताया जा रहा है कि कातिल पुराना किराएदार है। जो चोरी करने के लिए घर का ताला काटने के लिए आरी लेकर आया था लेकिन घर में मासूम को देखकर उसने मासूम का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि एत्माद्दौला थाने के निकट रहने वाले अमर गौतम के बेटे कृश (9) की शुक्रवार शाम 5:20 बजे को आरी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। कृश की मां दीपांशु (नीतू गौतम) बेटी यशिका के साथ बाजार गई थीं।
- इसी बीच आयुष उनके घर पहुंच गया। उसके पिता ने किसी से 10 हजार रुपये उधार लिए थे।
- इन्हें चुकाने के लिए वह अमर गौतम के घर चोरी करने पहुंचा था।
- अमर के घर में उसका परिवार चार साल तक किराए पर रहा था, इसलिए परिवार के सदस्यों की उसे पूरी जानकारी थी।
- हर दिन शाम पांच बजे नीतू बेटे और बेटी के साथ सब्जी और दूध लेने जाती थीं।
- वह इसी उद्देश्य से गया कि आरी से कमरे का ताला काटेगा और अलमारी में रखे रुपये ले जाएगा।
- मगर, जब वहां पहुंचा तो कृश गेट पर ही खड़ा मिल गया।
- उसने कपड़ों से कृश का मुंह दबाकर आरी से गला काट डाला।
- उसके हाथों पर खून लगा, जिसे बाथरूम में जाकर धोया।
- इसके बाद कई जगह अलमारी की चाबी देखी, लेकिन जब नहीं मिली तो नीतू के आने का समय होते देख निकल लिया।
- बाहर उसे नीतू दिख गई।
- उनसे नमस्ते कर वह पैदल रामबाग आया और ऑटो में बैठ अपने घर चला गया।
- आरोपी द्वारा बताई कहानी की पुष्टि के लिए पुलिस ने उसके फिंगर प्रिंट का आरी से मिलान कराया।
- उसकी नीले रंग की जैकेट भी मंगवाई, जिस पर खून के छींटे थे।
- मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई है, जिससे घटना के समय आरोपी के मौके पर होने की पुष्टि हो रही है।
……………………………………………………………………………….
Web Title : Man Arrested in minor boy krish murder case Agra
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more news in Hindi
………………………………………………………………………………..
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें