फब्तियां कसने पर बीच बाजार में महिला ने युवक पर बरसाई चप्पलें, वीडियो वायरल

मथुरा-

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरल गंज फाटक के समीप उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक महिला टेंपो चालक युवक पर जमकर चप्पल बरसाने लगी. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब माजरा समझ में आया तो हर कोई हैरान रह गया. महिला के अनुसार कई दिनों से जब महिला अपने पति को खाना देने के लिए आती थी तो इस दौरान टेंपो चालक युवक लगातार उस पर फब्तियां कसता था. आज उसने युवक को फब्तियां कसते हुए पकड़ लिया और युवक की जमकर मजामत कर दी.

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बंगाली घाट की रहने वाली एक महिला अपने पति गिर्राज को उसके कार्य स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरल गंज चौराहे के नजदीक हर रोज खाना देने के लिए आती है,वहीं कुछ ऑटो चालक युवक खड़े रहते हैं जो महिला को देखकर फब्तियां कसते हैं. महिला काफी दिनों से इन बातों को अनदेखा कर रही थी लेकिन सोमवार को उसके सब्र का बांध टूट गया ,उसने एक युवक को फब्तियां कसते हुए पकड़ लिया जिसके बाद महिला ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर मजामत कर दी. भरे बाजार में महिला ने टेंपो चालक युवक के ऊपर चप्पलों की बरसात कर दी. भीड़ को एकत्रित होता देख मौके का फायदा उठाकर आरोपी टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. वही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें