Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षा गार्डों ने तीमारदार को रायफल की बट और डंडों से पीटा

राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में तैनात सुरक्षा गार्डों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी अपनी रायफल की बट और लाठी से एक तीमारदार को फर्स पर गिरा-गिराकर पीटते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित फर्स पर जान बचाने की गुहार लगा रहा है। चीख रहा है चिल्ला रहा है लेकिन गार्डों के पास तक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही है। वीडियो में दिख रहे गुंडे सुरक्षागार्डों की असलियत वीडियो बता रहा है। तीमारदारों की पिटाई का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सुरक्षागार्डों की करतूत प्रकाश में आ चुकी है। केजीएमयू में तैनात सुरक्षा कर्मियों की गुंडई का सामना आये दिन यहाँ आने वाले मरीज और तीमारदार झेलते हैं। वायरल हो रहा वीडियो बीते 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। लेकिन इस संबंध में केजीएमयू प्रशासन मीडिया को बयान देने से बच रहा है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=XhevC0dDaYs&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Man-Brutally-Beaten-KGMU-Trauma-Center-Security-Guards-Rifle-Butt-and-Lathi-Video.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video] 

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो बीते 3 अक्टूबर का बताया जा रहा है। यहां ट्रॉमा सेंटर स्थित आईटी सेल काउंटर के पास किसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों और तीमारदार में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा गार्डों ने तीमारदार को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद चार पांच गार्डों ने युवक को बेरहमी से पीटा। पिटाई के दौरान युवक चीखता चिल्लाता रहा लेकिन जल्लाद गार्ड उसे लाठी डंडे, लात, घूसे और बेल्टों से पीटते रहे। गुंडा गार्ड करीब पांच मिनट तक युवक के पैर खींचकर पीटते रहे। इस दौरान चार-पांच गार्ड डंडे, बंदूक की बट और लात-घूंसों से तीमारदार की पिटाई करते रहे। जल्लाद गार्डों की ये करतूत वहां मौजूद किसी तीमारदार ने खिड़की से रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो के वायरल होने के बाद गार्डों का असली चेहरा बेनकाब हो गया। ट्रॉमा पीआरओ के मुताबिक, वीडियो की जांच करवाई जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि अभी तक पिटाई की वजह पता नहीं हो पाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

PETN पर बोले CM, क्या विधानसभा के सम्मान से बड़ा है व्यक्ति का सम्मान?

Divyang Dixit
7 years ago

मथुरा: बांकेबिहारी मंदिर खुलवाने को सन्त, भक्त व व्यापारियों ने की आवाज बुलंद

Desk Reporter
4 years ago

दिल्ली: राहुल गांधी के बाद शिवपाल यादव ने की चुनाव आयुक्‍त से मुलाकात

Shashank
6 years ago
Exit mobile version