लखनऊ। राजधानी के माल इलाके में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम की बाग में पेड़ से लटकता पाया गया। परिजन शव का अंतिम संस्कार के तैयारी में थे। इससे पूर्व पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Mall Police Station)
क्या है पूरा मामला? (Mall Police Station)
- जानकारी के मुताबिक, बदैया गांव निवासी किसान छोटेलाल (47) पुत्र धरम का रहते हैं।
- उनका शव संदिग्ध अवस्था में आम की बाग में पेड़ से लटकता मिला।
- शव को नीचे उतार कर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे।
- इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को मिल गयी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने गांव के बाहर जियालाल की आम की बाग में मिला।
- छोटेलाल का शव पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता देखा और सूचना परिवारीजनों को दी।
- सूचना पर परिजन बाग में पहुंचे और शव को पुलिस को सूचना दिये बिना अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
- शव का अंतिम संस्कार हो पाता इससे पहले ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
- ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था।
- जिसका परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। (Mall Police Station)
- मृतक के परिवार में पत्नी सुशीला देवी, बेटा शानू (24) व बहू भी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें