Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ये कैसी आस्‍था: कामना पूरी होने पर युवक ने देवी माॅॅ को चढ़ा दी अपनी जबान

banda youth

आज दुनिया 21 वी सदी में पहुंच गयी हैै, ये वो समय है जब तमाम विकसित देशों में रहने वाले लोग विज्ञान के सहारे इस दुनिया सेे निकलकर किसी दूूसरी दुनिया में अपनेे जीने की सभांवनाओं को तलाश रहे है। एेेसे समय में भी हमारे देश में आस्‍था के नाम पर अंंधविश्‍वास का आलम ये है कि एक शख्‍स ने अपनी मनाेेकामना पूरी होने पर देवी मां के सामने अपनी जबान को काटकर अपनी जिन्‍दगी को मुसीबत में डाल दिया।

यह घटना बांंदा जिले की है जहां सुरेश कुमार नामक शख्‍स  ने गिरवां थाना क्षेेत्र के खड्डी पहाड़ स्थित विंध्‍यवासिनी मदिंर में देवी मांं से अपने किसी काम केे पूरा होने की मन्‍नत मांगी थी। उसने अपनी मन्‍नत मांंगते वक्‍त मां से वादा किया  था कि अगर उसकी मन्‍नत  पूरी हो गई तो वो अपनी जबान को काटकर मांं के चरणों मेे रख देगा।

सुरेश कुमार ने  ऐसा ही किया। उसने  एक धारधार चाकूू से अपनी जवान काट डाली और अपने हाथो से उठाकर देवी मां के चरणो में रख दी। जबान कटने की वजह से सुरेश लहुलुहान हो गया। सुरेश की ये हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगो ने उसे करीब के किसी अस्‍पताल में एडमिट कर दिया। अस्‍पताल  में उसका इलाज करने वाले चिकित्‍सको के अनुुसार उसकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है।

 

Related posts

युवक के घर 1 तमंचा, 12 बोर 1 राइफल, 3 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार, अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में करने गई थी पुलिस, थाना गिरार के ग्राम भीकमपुर में मिली बड़ी सफलता।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एस्टोनिश घोटाले का मुख्यारोपी गिरफ्तार, एस्टोनिश के डायरेक्टर है राकेश यादव, सैकड़ो करोड़ का चूना लगाकर फरार था यादव, क्राइमब्रांच ने आरोपी की गिरफ्तारी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बीमार गांवों का हाल जानने पहुँची अमेरिकी टीम। मेरठ की फैक्ट्रियों से आ रहे नाले की गंदगी से परेशान है ग्रामीण। दो सदस्य अमेरिकी टीम ने ग्रामीणों का जाना हाल। अमेरिकी संस्था वॉटर कलेकविट के संस्थापक सदस्य थॉमस और शोरोंन ने निरीक्षण किया। अमेरिकी सदस्य भारत सरकार से इस मामले में करेंगे बात। गोहर आलमगीरपुर, छतनोरा मतनोरा, मुरादपुर और काली नदी का किया निरीक्षण।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version