अमेठी के भेलाई कला गांव में बने एक पुराने कुएं में युवक का शव मिला है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने पर उसकी पहचान कराई गई, जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले में आगे की जांच शुरु कर दी है।
क्या है पूरा प्रकरण-
जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला गांव से कुछ दूर पर खेत में स्थित खुले कुएं में एक युवक का शव मिला है। जिससे गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। कुएं में मिले युवक के शव की पहचान गांव के ही राम प्रताप (35) पुत्र राम सजीवन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला गांव निवासी राम प्रताप के परिजनों ने बताया कि 3 दिन से राम प्रताप अचानक गायब हो गया था। जिसको कई जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला उसके बाद आज सुबह अचानक शव कुए में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने जाकर देखा तो शव राम प्रताप का ही था।
तीन दिन पहले सब्जी लेने के लिए घर से निकला था राम प्रताप-
परिजनों के मुताबिक 23 जून को लगभग 8 बजे राम प्रताप सब्जी लेने के लिये घर से साईकिल लेकर निकला था। जिसके बाद वह वापस नही आया। परिजनों ने राम प्रताप को ढूंढना शुरू किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद आज सुबह गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत में खुदे कुँए में उसका शव मिला। साईकिल और चप्पल वारदात से कुछ दूरी पर पड़े मिले। बताया जा रहा की मृतक के पाँच बच्चे है घटना से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस गहनता से कर रही जाँच-
इस पर पुलिस को सूचना दी और शव को कुएं से बाहर निकाला गया। वहीं, मोहनगंज थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।