सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद संयुक्त रूप से एक साथ आये अखिलेश-राहुल के रोड-शो की बजह से एक एम्बुलेंस जाम में फंसी रही। इसके चलते मरीज की मौत हो गई। वहीं नक्खास में हर रविवार लगने वाली ऐतिहासिक बाजार भी न लगने की बजह से कारोबारियों का धंधा चौपट हो गया। व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान होने से वह भी परेशान हैं।
20 किमी रास्ते में लगा डेढ़ घंटे का समय
- जानकारी के मुताबिक, रविवार को रोड शो के दौरान एंबुलेंस भी जाम में फंसकर रेंगती रही।
- गुडंबा के रजौली गांव का रहने वाला मोहम्मद अनीस (30) बीमार था।
- सुबह हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे पहले लेकर गुडंबा के एक निजी मेडिकल कॉलेज गए।
- हालत गंभीर होने पर जहां से उसे ट्रामा रेफर कर दिया गया।
- गुडंबा कुर्सी रोड से ट्रामा सेंटर तक 20 किलोमीटर का सफर तय करने में एंबुलेंस को डेढ़ घंटा लगा।
- करीब ढाई बजे एंबुलेंस ट्रामा पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई जगह जाम में फंसी एम्बुलेंस
- मृतक के भाई मुन्ना ने बताया गुडंबा से ट्रामा तक आने में एम्बुलेंस कई जगह पर जाम में फंसी रही।
- डालीगंज पुल पर एंबुलेंस करीब आधे घंटे फसी रही।
- किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस निकलवाकर ट्रामा भेजा।
- लेकिन तब तक अनीस की मौत हो चुकी थी।
- मुन्ना ने रोते हुए बताया कि डालीगंज में जगह-जगह अतिक्रमण के चलते जाम लगता चला गया।
- एंबुलेंस सायरन बजाती रही पर लोगों ने रास्ता नहीं दिया।
- इधर रायबरेली निवासी बैजनाथ हादसे में जख्मी हो गए।
- पीजीआई ट्रामा सेंटर टू में भर्ती थे।
- दोपहर में डॉक्टर ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
- 3:00 बजे के करीब एंबुलेंस शहीद पथ के नीचे से होते हुए गाड़ी लेकर आगे बढ़ा तो वहां पर जाम में फंस गया।
- करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस में मरीज तड़पता रहा लेकिन उसे रास्ता नहीं मिला।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ambulance stuck in jams
#ambulance stuck in traffic
#jam
#KGMU
#Mohammad Anis
#patient death
#Rahul Yadav
#road shows ambulance stuck in the jam
#the historic market collapse of business
#the SP-Congress coalition
#the traffic police
#the trauma
#the trauma center to PGI
#trauma center
#अखिलेश-राहुल
#ऐतिहासिक बाजार
#केजीएमयू
#गठबंधन
#जाम
#जाम में फंसी एम्बुलेंस
#ट्रामा
#ट्रामा सेंटर
#ट्रैफिक पुलिस
#धंधा चौपट
#पीजीआई ट्रामा सेंटर टू
#मरीज की मौत
#मोहम्मद अनीस
#रोड-शो जाम में फंसी एम्बुलेंस
#सपा-कांग्रेस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.