अमेठी में एक भैंस कई फिट गहरे कुएं में गिर गयी। भैंस को बचाने पहुंचा एक युवक गहरे कुएं में उतर गया। इसी दौरान कुए के अंदर उतरे व्यक्ति की मौत (musafirkhana amethi) हो गयी।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला
- जिसके लिए प्रशासन की तरफ से सोमवार को देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा।
- जिसके बाद शव और मवेशी को निकाला गया।
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यूपी के 13 जिलों की फैजाबाद में सेना भर्ती रैली
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर गांव में रहने वाले राम सेवक पासी सुत भगवती की भैंस कल गांव से कुछ दूरी पर बाग में खुदे एक कुएं में गिर गयी।
- भैंस को गड्ढे से निकालने के लिए सोहनलाल निवासी पिंडारा (35) रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया।
DGP से शिकायत की तो लूट के आरोप में भेज दिया जेल
- कुछ ग्रामीण रस्सी लेकर भैंस को खींचने के लिए कुए के ऊपर खड़े हो गए।
- भैंस को निकाल रहे की सोहन लाल से मौत हो गयी।
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुसाफिरखाना को दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने भैंस को कुए से निकालने के लिए फिर से खुदाई शुरू करवाई।
संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध किशोर की मौत, मैजिस्टीरियल जांच के आदेश
- कई घण्टे चले रेस्क्यू आपरेशन में जहां व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका।
- वहीं भैंस को बचाने के चक्कर में एक व्यक्ति को अपनी जान भी गवानी पड़ गयी।
- सोहनलाल की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
- वहीं दूसरी ओर अभी सोहन लाल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
- पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम (musafirkhana amethi) के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा।