हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस की एसी बोगी में तैनात एक रेलकर्मी की बीच सफर संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। यात्रियों के मुताबिक इस कर्मचारी को करंट लग गया था। जिसके बाद वह गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आने के साथ वह बेहोश हो गया। इसकी सूचना देने के बावजूद बीच सफर रेलकर्मी को प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका। ट्रेन लखनऊ पहुंची तो रेलवे के डॉक्टर ने रेलकर्मी को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
ट्रेन नंबर 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ आ रही थी। ट्रेन की एसी बोगी में फीटर उमेश कुमार शर्मा की तैनाती थी। आसनसोल निवासी उमेश कुमार शर्मा सुलतानपुर के बाद एसी बोगी में आयी गड़बड़ी ठीक कर रहे थे। इसी बीच उनको तेज झटका लगा और वह बोगी के दरवाजे से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि उमेश कुमार शर्मा बेहोश हो गए और उनके सिर से खून निकलने लगा। उमेश को त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए टीटीई ने कंट्रोल रूम से संपर्क किया।
इस बीच टेन अकबरगंज से निकल चुकी थी। इधर जैसे ही विद्युत अनुभाग को इसकी जानकारी लगी, हैदरगढ़ से उसके कर्मचारी बोगी में सवार हुए। उमेश कुमार शर्मा को होश नहीं आ सका। ट्रेन शाम 4:55 बजे लखनऊ पहुंची। यहां रेलवे के डॉक्टर बोगी में प्राथमिक उपचार करने पहुंचे। डॉक्टर ने उमेश कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने बताया कि किसी कर्मचारी की मौत की सूचना मिली थी।