Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्टेज पर युवती के साथ डांस कर रहे युवक की मौत, हैरान करने वाला वीडियो

man died from heart attack during dance performance video goes viral

man died from heart attack during dance performance video goes viral

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जोड़ा मंच पर अपनी डांस परफार्मेंस दे रहा है। दोनों फिल्‍म दिल वाले दुल्‍हनिया ले जायेंगे के मशहूर गाना “तुझे देखा तो ये जाना सनम” पर नाच रहे हैं। नाचते हुए ही जैसे ही गाने के दौरान ये पंक्‍तियां शुरू हुईं कि ‘तेरी बाहों में मर जाएं हम’ वैसे ही नाचता हुआ युवक स्‍टेज पर गिरा और सच में मर गया। ये वीडियो बाड़मेर राजस्‍थान में किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। युवक की मौत दिल का दौरा (हार्ट अटैक) से होना बताई जा रही है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, जोड़ा स्टेज पर डांस कर रहा है। गाने के अभिनय के दौरान ही युवक को दिल का दौरा पद जाता है और वह वास्तव में मर जाता है। साथ में नाच रही महिला सहित आसपास खड़े रिश्‍तेदार भी यही समझते हैं कि वो डांस में फील लाने के लिए वास्‍तविक अभिनय कर रहा है। गाने के दौरान युवक का हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश करती है लेकिन वह नहीं उठ पाता है।

कुछ देर तक महिला यूं ही अकेले डांस करती रहती है, लेकिन जब युवक देर तक उठकर खड़ा नहीं होता, तो वो उसे उठाने की कोशिश करती है। ये देख कर बाकी लोग भी आगे आते हैं। पता चला है कि जब काफी प्रयास के बाद भी युवक उठकर खड़ा नहीं होता है तो सभी घबरा जाते हैं, और डाक्‍टर को बुलाते हैं। जांच करने के बाद डॉक्‍टर उसे मृत घोषित करता है।

ये पता चलने पर सभी सदमे में आ जाते हैं। डाक्‍टर के अनुसार युवक की मौत कार्डिएक अरेस्‍ट यानि दिल की धड़कन रुकने से हुई थी। इस हैरान करने वाले हादसे की पूरी प्रमाणिकता की अभी जांच नहीं हुई है पर लोग इस अजीब इत्‍तेफाक से हैरान हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे लोग शेयर भी तेजी के साथ कर रहे हैं।

Related posts

लखनऊ : फिरोजाबाद में 3 फरवरी को शिवपाल यादव की महारैली

UP ORG DESK
6 years ago

तहसील सवायजपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की डीएम अविनाश कुमार ने की अध्यक्षता।

Desk
3 years ago

प्राइवेट बस पर दबंगों ने दिन दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करके किया पथराव, गोली व पथराव से बस हेल्पर हुआ घायल, सिविल लाइन इलाके में कचौरा चौराहे की है घटना, SSP, ASP समेत कई थाने के अधिकारी मौके पर जांच के लिए मौके पर पहुंचे, बस पर कई गोलियां है निशान, पुलिस ने मौके से किए कारतूस के खोखे बरामद, घायल बस हेल्पर को जिला अस्पताल के में कराया गया भर्ती, दबंगों की गाड़ियों के नम्बर से हुई पहचान, दबंगों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और अन्य कई थानों की टीम को मिली सफलता, जिसमे कुछ दबंगो को पुलिस ने लिया हिरासत में, दबंगों के पास लाइसेंसी हथियार व ज्यादा तादाद में कारतूस हुए बरामद, जिसमे एक लाइसेंसी राइफल आगरा में तैनात PAC कांस्टेबिल का है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version