राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कहर ने एक युवक को मौत की नींद सुला दिया। सुबह जब राहगीरों ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना देने के साथ सोशल मीडिया की मदद ली है।
पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया की मदद
- थाना प्रभारी मलिहाबाद अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रहीमाबाद बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
- इस पर वह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ पड़ा था।
- उन्होंने पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
- उन्होंने बताया कि किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की बीती रात मौत हो गई।
- फिलहाल युवक की पहचान कराने के लिए आसपास के थाना में सूचना दे दी गई है।
- साथ ही युवक के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं ताकि उसकी जल्द से जल्द पहचान हो पाए।
- फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें