राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्गौर इलाके के एक खेत में ग्वारी गांव निवासी युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक 13 मार्च को जुग्गौर एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। वह तभी से गायब था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव तीन दिन पुराना लग रहा है। लोगों ने हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम ही कुछ लोगों ने शव खेत में देख लिया था, लेकिन डर के कारण उन्होंने पुलिस को शव के संबंध में सूचना नहीं दी थी। वहीं, पीड़ित परिवारीजनों ने बताया कि राजेश की शादी पांच साल पहले हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही उसकी पत्नी अलग हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर के ग्वारी गांव में राजेश कुमार रावत (28) परिवारीजनों के साथ रहता था। वह पेंटिंग का काम करता था। पिता सुंदर लाल रावत के मुताबिक गांव के ही राजकुमार रावत की 13 मार्च को चिनहट स्थित जुग्गौर में अशोक रावत की बेटी से शादी थी। राजेश बारात के साथ जुग्गौर गया था, वहां से वह संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। परिवारीजनों ने उसे परिचितों और दोस्तों के घर पर तलाश किया था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता के मुताबिक अक्सर राजेश रिश्तेदारी में जाकर रुक जाता था। दो-तीन दिन में खुद वापस आ जाता था। परिवारीजन उसके बारे में पता कर ही रहे थे कि शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जुग्गौर में इंदिरानहर के पास खेत में एक युवक का शव देखा। खेत में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए। अशोक रावत भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव करीब तीन दिन पुराना लग रहा था। उन्होंने राजेश की तलाश में जुटे उसके परिवारीजनों को एक युवक का शव मिलने की सूचना दी। कुछ ही देर में पीड़ित परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त राजेश के रूप में कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इलाके के लोगों ने बताया कि राजेश के शरीर पर चोट के कई निशान लग रहे थे। शव देख कर लग रहा था कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें