Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, हाइवे जाम कर हंगामा

युवक की हत्या हाइवे जाम

Protest in itaunja thana lucknow

राजधानी के माल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना किये जाने के विरोध में पीड़ित परिवार ने इटौंजा थाना क्षेत्र में शव रखकर सड़क जाम करके प्रदर्शन किया तो पुलिस की नींद टूटी। हाइवे जाम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश करने लगी। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले को आश्वासन देकर शांत करवाया। हाइवे जाम होने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात को दुरुस्त करवाया।

युवक की हत्या के बाद बाग में पेड़ से लटका मिला था शव

जानकारी के मुताबिक, भवानीखेड़ा मजरा बदैया थाना माल के रहने वाले रमेश कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि उसके चचेरे भाई रामदयाल पुत्र कालिका को उनके ससुर गंगाराम निवासी विश्रामगंज थाना संडीला ने 25 दिसंबर को फोन करके TV की दवा दिलाने के बहाने माल के सरकारी अस्पताल में बुलाया था। रामदयाल आने के बाद वह घर नहीं पहुंचे। उसी दिन से पीड़ित परिवार उन्हें तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को पीड़ित को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के द्वारा पता चला कि उनके भाई का शव बीरपुर व जगदीशपुर गांव के बीच एक बाग में पेड़ से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा।

जमीनी विवाद में हत्या कर शव लटकाने का आरोप

जिसे पुलिस ने 26 दिसंबर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उस दिन उनके ससुर गंगाराम ने मृतक को खोजने का प्रयास नहीं किया और मृतक के घर पर भी नहीं आए। इससे पहले वह रामदयाल को डरा-धमकाकर उसकी आधी से ज्यादा (दो बीघा) जमीन की लिखा पढ़ी कराकर अपनी लड़की सोनी के नाम करवा चुके थे। बाकी जमीन लिखाने के लिए दोबारा दबाव बना रहे थे। आरोप है कि उसके भाई जब इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसके लिए गंगाराम एवं उनके लड़के मोहित आदि ने रामदयाल को मार डालने की धमकी दी थी। आरोप है कि उनके लड़के मोहित ने ही उनकी हत्या करके पेड़ से लटका दिया है। आत्महत्या का रूप देने के लिए सभी ने गुमराह किया है। हाईवे जाम होने के बाद हरकत में आई इटौंजा पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में की तफ्तीश शुरू कर दी है।

तीन घंटे थाने में बैठाये रही पुलिस

आरोप है कि इस संबंध में माल थाना पुलिस के पास पीड़ित करीब 3 घंटे तक बैठे रहे। यहां पुलिस ने उन्हें धमकाकर भेज दिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित होने नेशनल हाईवे 24 लखनऊ-सीतापुर राज्यमार्ग जाम कर दिया। हाईवे से हाईवे जाम होने से लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया। फिलहाल इस घटना से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। (युवक की हत्या)

https://youtu.be/ayiCAoyWK6U

Related posts

वाराणसी : सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा 12 सितम्बर से

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

फेसबुक पर बाइक बेचने के नाम पर 17 वर्षीय किशोर से 29 हजार रुपये की ठगी

Desk
2 years ago

हरदोई में 11 दिसम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Desk
3 years ago
Exit mobile version