जिले के जंघई जंक्शन पर वाराणसी से लखनऊ जा रही इण्टरसीटी ट्रेन पकडने आया युवक का पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गया.
- जिससे उसका पैर कट गया आरपीएफ जीआरपी ने एम्बुलेंस से मछलीशहर के लिए भेजवाया |
- सरायममरेज थाना के नेदुला गांव निवासी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा 25 वर्ष अमेठी जा रहा था.
- जंघई से वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इण्टरसीटी मे चढा था.
- उसे ध्यान आया की उसका मोबाइल उसके भाई राजेश के पास छुट गया है.
- वह तुरन्त ट्रेन से उतरकर भाई से मोबाइल लेने गया.
- चलती ट्रेन मे चढना चाहा पर प्लेटफार्म नीचा होने की वजह से वह ट्रैन मे चढ नही पाया गिर गया.
- जिससे उसका बाया पैर घुटने के नीचे से कट गया.
- आरपीएफ एएसआई जयराम मीना ने तुरन्त एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए मुगरा बादशाहपुर भेजवाया.
- जहां से परिजन इलाज के लिए इलाहाबाद ले गये उसके भाई राजेश ने बताया की मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा मुम्बई मे रहता है.
- वह अपनी पत्नी से मिलने अमेठी जा रहा था|
रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें