उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं। कि वह फोन कर कर के रंगदारी मांग रहे हैं। ताजा मामला गाजीपुर जिले का है यहां एक पत्रकार से दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित तहरीर दी है। हालांकि इस पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस को दी तहरीर
- जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के रोजा मिश्रौबलिया कॉलोनी में रहने वाले अनिल कुमार उपाध्याय रहते हैं।
- वह एक दैनिक समाचार पत्र से मान्यता प्राप्त पत्रकार भी हैं।
- उनका आरोप यह है कि उनके छोटे भाई के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से दोपहर 3:15 बजे फोन आया।
- फोन करने वाले ने कहा कि मैं शिवा बोल रहा हूं और अनिल कुमार उपाध्याय से बात करना चाहता हूं।
- उनके भाई ने कहा कि वह नहीं हैं क्या बात है?
- तो शिवा ने कहा कि मुझे रंगदारी का 10.00000 रूपया चाहिए वह मुझे दे दो।
- उसके बाद गंदी गालियां दी और पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
- इस गंभीर मामले में पीड़ित के भाई ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
- पुलिस तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।
- यह ऑडियो कितना सही है इसकी हम पुष्टि नहीं करते यह जांच का विषय है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें