उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिला में आज दिनदहाड़े बम फेंके जाने के बाद इलाकाई लोग गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोगों ने एक युवक पर बम से हमला करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी अब पड़ताल में लगे हैं। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की मिश्रा कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले विनय उर्फ बीनू पुत्र राजकिशोर पर सोमवार सुबह घर के पास ही कुछ अज्ञात लोगों ने बम से हमला कर दिया। विनय के गिरते ही हमलावरों में से एक ने उसको गोली मार दी और भाग निकले। अचानक वहां बम और गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। लोग कुछ संभले तो देखा विनय खून से लथपथ पड़ा है। पास में ही घर होने से परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आनन-फानन उसे पास के ही एक नर्सिंगहोम ले जाया गया।
हालत बेहद नाजुक होने से उसको कानपुर के हैलट के लिए रेफर कर दिया गया, हालांकि वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हमले में मारा गया युवक मिश्रा कॉलोनी में गांजा बेचता था। युवक की बहन का आरोप है की उसकी भाभी ने ही उस पर हमला कराया है। मौके पर एसपी नार्थ अनूप सिंह के साथ सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह भी पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।