Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चौकसी के बावजूद चौक में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

Man Shot Dead Before Barawafat Juloos Tight Security Arrangement

उत्तर प्रदेश की राजधानी के पुराने लखनऊ में जहां 12 रबी-उल-अव्वल यानी 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मदहे सहाबा (रजि.) और जुलूस-ए-मोहम्मदी के जुलुस को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपने साथी के साथ गुब्बारे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी बदमाशों की बाइक से लड़ गई। इसके बाद हुए विवाद के बाद बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली लगने से घायल युवक को मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया यहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मृतक को देखने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे कानून मंत्री[/penci_blockquote]
घटना से पहले एसएसपी कार्यालय पर चौक पुलिस के गुडवर्क के लिए प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी लेकिन इस घटना के बाद प्रेसवार्ता को रद्द कर दिया गया। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर आरोपित की पहचान कर ली है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आगे की कार्रवाई कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश व्यापत है। घटना की जानकारी मिलते ही कानून मंत्री ब्रजेश पाठक परिवारीजनों से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे। कानून मंत्री ने हमलावरों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना के बाद शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बारावफात की सजावट के लिए गुब्बारे लेकर लौट रहा था मृतक [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना चौक इलाके की है। यहां बारावफात पर सजावट के लिए साथी शारिक के साथ अनस (21) गुब्बारे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी राजाबाजार-सुभाष मार्ग पर उनकी बाइक दूसरी बाइक से लड़ गई। बाइक लड़ने के विवाद पर बदमाशों ने तमंचा निकाल कर उसके सिर पर दो गोली मार दी। गोली लगते ही अनस लहूलुहान होकर गिर गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भाग खड़े हुए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में अनस को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, यहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से और 21 को बारावफात को देखते हुए इलाके में दहशत बनी हुई है। कई थानों के पुलिस बल और पीएसी, आरएएफ तैनात कर दी गई है। वहीं, सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिवारीजनों ने ट्रामा में जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बाइक से हुई आरोपित की पहचान[/penci_blockquote]
एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया जा रहा है कि चौक के सुभाष मार्ग पर बाइक लड़ने के बाद एक से विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने अनस निवासी वज़ीरगंज को सिर में गोली मारी। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया गया यहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। आरोपी और घायल दोनों एक ही समुदाय के हैं। पैशन प्रो गाड़ी नंबर (UP 32EX 3489) से अपराधी की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर तीन थानों की फोर्स घायल युवक के आक्रोशित परिजनों को शांत कराकर आगे की कार्रवाई कर रही थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

तस्वीरें: धर्मगुरुओं, बच्चों ने किया मतदान के लिए जागरूक!

Sudhir Kumar
8 years ago

ओमान में फंसे युवक की पत्नी ने अपने पति की वापसी के लिए लगाई गुहार ।

Desk
3 years ago

रायबरेली: मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने घायल और मृतक के पीड़ित परिजनों को दिए चेक

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version