Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: थाने के पास युवक को गोली मारकर हत्या

man shot dead near philkhana police station kanpur

man shot dead near philkhana police station kanpur

यूपी के कानपुर जिला में बेखौफ हो चुके बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाने के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से रोड पर भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने युवक मो मृत घोषित कर दिया। गोली किसने चलाई और गोली चलाने वाले कौन है, फिलहाल इसकी अभी जानकारी नही हो पाई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर हत्यारे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, फीलखाना थाने से 50 कदम की दूरी पर बिरहानारोड जाने वाली सड़क पर स्थित युनाइटेड बैंक के पास गोली चलने की आवाज से भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में यहां सन्नाटा छा गया। कुछ कदम की दूरी पर स्थित फीलखाना थाना तक को वारदात की भनक लगी। यूपी 100 कंट्रोल में हत्या की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई।

फीलखाना इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो यहां पर युवक का लहुलुहान शव पड़ा था। कुछ ही देर में एसपी पूर्वी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को लेकर हैलट पहुंची। डाक्टरों ने तुरंत ही युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, युवक की पैंट की जेब में सतरंगी मोहाल स्थित मल्होत्रा ड्राई क्लीनर की पर्ची निकली। पर्ची में दीपांशु ठाकुर और पता 37/99 सिरकी मोहाल लिखा था। इस आधार पर मृतक के नाम का पता चला।

बाद में अस्पताल में पैंट की जेब से निकले मोबाइल से कॉल की गई तो दीपांशु के बांसमंडी बहनोई अजय वर्मा से बात हुई। बहनोई ने घर जाकर परिजनों को हत्या की सूचना दी। बहनोई ने बताया कि दीपांशु लाटूशरोड में नौकरी करता था। उसके पिता को अजय फौजी के नाम से जानते है। अजय फौजी कूलर की घास बेचने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड की तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: मुठभेड़ में गोली लगने के बाद एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

ये भी पढ़ें- मासूमों को चौराहे पर डंडे से पीटने वाला लालगंज कोतवाल लाइन हाजिर

ये भी पढ़ें- किशोरी को रास्ते से अगवा कर जबरन दुष्कर्म, विरोध पर किया कुल्हाड़ी से हमला

ये भी पढ़ें- गोसाईगंज में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राहगीर के पैसे और मोबाइल छीनने वाला सिपाही बर्खास्त

ये भी पढ़ें- अपने ही विश्वविद्यालय में चैनल के भीतर ताले में कैद हुए ‘बाबा साहब’

Related posts

गम्भीर रूप से जली विवाहिता 28 वर्षीय पूनम

kumar Rahul
7 years ago

योजना भवन में पेयजल को लेकर हुयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुयी वीडियो कांफ्रेंसिंग। MD जल निगम, प्रमुख सचिव ग्राम विकास के साथ जलनिगम के उच्च अधिकारी रहे मौजूद। उत्तर प्रदेश के गांवों में हो रही पेयजल की समस्या को लेकर हुयी चर्चा।

Desk
7 years ago

गढ्ढे में गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, मासूम के लापता होने पर ढूंढने के दौरान गढ्ढे में मिला शव, औरास थानाक्षेत्र के पुरथ्यावा गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version