राजधानी के ठाकुरगंज (thakurganj thana) इलाके में बाइक सवार बदमाश ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। सरेशाम गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

  • स्थानीय नागरिकों ने सूचना पुलिस (thakurganj thana) को दी।
  • मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने आनन-फानन घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • पुलिस (thakurganj thana) का कहना है कि मृतक पर कई मामले में दर्ज थे।
  • पड़ोस में रहने वाले युवक से उसका विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़ें- रामपुर में सरेराह लड़कियों से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वॉयरल!

दौड़कर मारी गोली

  • जानकारी के मुताबिक, पारा के भट्टामऊ निवासी 24 वर्षीय अमृतलाल को शीला गार्दन रेलवे क्रासिंग के पास बदमाशों ने दौड़ाकर बुधवार रात को गोली मार दी।
  • क्षेत्र में गोली चलते ही हड़कंप मच गया।
  • हमलावर घटना को अंजाम देकर बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हो गये।

ये भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के बाद जंगल में खींचकर रेप की कोशिश!

  • लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची (thakurganj thana) पुलिस ने (man shot) घायल को किसी तरह से अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
  • एसओ ठाकुरगंज शशिकांत यादव का कहना है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश नजर आ रही है।
  • आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
  • मृतक अमृतलाल के खिलाफ कई मामले दर्ज थे।
  • वहीं लोगों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन पुलिस इस सवाल पर हामी नहीं भर रही है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

अपराधी घूम रहे बेलगाम

  • प्रदेश में भाजपा सरकार भले ही कानून-व्यवस्था बेहतर होने का दावा कर रही हो।
  • लेकिन राजधानी लखनऊ में दिन प्रतिदिन होती हत्या, लूट, डकैती जैसी बड़ी घटनाओं ने लखनऊ की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
  • भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े वादे किए।
  • परंतु आये दिन ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाएं देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी किस तरह बेलगाम घूम रहे हैं।
  • लखनऊ को नवाबों की नगरी ना कहकर अगर क्राइम का शहर कहा जाय तो कुछ गलत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- 10वीं की छात्रा को अगवा कर तमंचे बल पर गैंगरेप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें