राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक थम नहीं रहा है। एक दिसंबर को गोमतीनगर में मुन्ना बजरंगी के करीबी मो. तारिक हत्याकांड की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पायी थी कि नाका थाना क्षेत्र स्थित पानदरीबा में मंगलवार को कार सवार शुभम नाम के युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। गोली कंधे पर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा। भरी भीड़ में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा, यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जॉच में जुट गई है, वहीं पुलिस गोली चलने की घटना को संदिग्ध मान रही है।
पानदरीबा सब्जीमंडी में वारदात से हड़कंप
- जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के पानदरीबा चौराहे के निकट सब्जी मंडी में शाम करीबी 4:00 बजे कार (UP 32 GM 6341) के अंदर अचानक से गोली चलने से हड़कंप मच गया।
- गोली कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे शुभम त्रिवेदी (26) नमक युवक के कंधे में लगी।
- गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी।
- कार में बैठे पानदरीबा निवासी मोनू नाम के शख्स ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि पानदरीबा में शुभम नाम के एक युवक को गोली मार दी गई है।
- इस सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में ट्रॉमा में भर्ती कराया यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
- पुलिस के मुताबिक, युवक अपने कार से कहीं जा रहा था कि इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी गोली कंधे में जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया।
- पुलिस का कहना है कि घायल युवक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है कि उसका नाम शुभम है या फिर कोई और नाम है।
पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
- वहीं पुलिस गोली चलने की घटना को संदिग्ध मान रही है।
- पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि घटना का पर्दाफाश हो सके।
- साथ ही पुलिस ने कार में साथ में मौजूद चश्मदीद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- पुलिस के मुताबिक, घायल युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है जो आज ही दिल्ली से लखनऊ पहुंचा था।
- पुलिस के अधिकारियों ने ट्रामा पहुंचकर युवक से पूछताछ की है।
- ताकि ये साफ हो पाए कि आखिर इस वारदात को किसने और क्यो अंजाम दिया है।
- तो वहीं जिस जगह पर ये वारदात हुई है वो काफी व्यस्तम चौराहा माना जाता है और कुछ ही दूरी पर चौकी भी है यहां 24 घण्टे पुलिस का पहरा रहता है।
- पुलिस का कहना है कि किन परिस्तिथायों में गोली चली है और किसने गोली चलायी है इसकी जांच की जा रही है।
- वहीं दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।